सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Badrinath Dham: कल से दर्शन के लिए खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के द्वार, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

बद्रीनाथ धाम के कल यानी 4 मई 2025 को कपाट खुल रहे हैं।

Deepika Gupta
  • May 3 2025 5:48PM

उत्तराखंड के चारधामों में से एक, बद्रीनाथ धाम के कपाट जो कल यानी 4 मई 2025 को श्रद्धालुओं के लिए विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोले जाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान विष्णु के इस पावन धाम के दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। कपाट खुलने को लेकर बद्रीनाथ धाम और उसके आस-पास के इलाकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

उत्तराखंड सरकार और चारधाम यात्रा प्रबंधन समिति ने इस बार यात्रा को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। यह व्यवस्था खासतौर पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

बद्रीनाथ धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर आप कुछ ही मिनटों में पंजीकरण कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप "Tourist Care Uttarakhand" डाउनलोड करें।

रजिस्ट्रेशन करें / लॉग इन करें

वेबसाइट पर 'Register/Login' विकल्प पर क्लिक करें। नया यूजर होने पर अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करें और अकाउंट बनाएं।

अपनी यात्रा की जानकारी भरें

यात्रा की तारीख, गंतव्य (बद्रीनाथ), यात्री संख्या, यात्रा का माध्यम आदि विवरण भरें।

आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें

पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) और हाल की पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।

रजिस्ट्रेशन कन्फर्म करें और ई-पास डाउनलोड करें

सभी जानकारी सही भरने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक ई-पास मिलेगा, जिसे यात्रा के दौरान साथ रखना अनिवार्य है।

जरूरी निर्देश

रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी यात्री को चारधाम यात्रा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

यात्रा के दौरान पहचान पत्र, ई-पास और आवश्यक दवाएं साथ रखें।

मौसम की जानकारी लेते रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार