मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने फर्जी नाम का सहारा लेकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया। उसके साथ लिव-इन में रहा और शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवती को न केवल उसकी असली पहचान का पता चला, बल्कि यह भी मालूम हुआ कि वह पहले से शादीशुदा है।
घटना चिमनगंज थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने खुद को ‘योगेंद्र वाडिया’ बताकर एक हिंदू युवती से दोस्ती की और धीरे-धीरे विश्वास जीतकर उसके साथ सहजीवन में रहने लगा। युवती ने उसे अपना हमसफ़र मान लिया, लेकिन उसे इस बात की भनक नहीं थी कि उसका ‘साथी’ असल में कोई और है।
आरोपी ने युवती के साथ कई बार जबरन संबंध बनाए। इसके बाद उसने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाना शुरू किया। युवती के इंकार करने पर मामला और गंभीर हो गया। तभी उसने असल नाम ‘शाहरुख’ उजागर किया, जिसने युवती को मानसिक रूप से भी झकझोर कर रख दिया।
पुलिस जांच के दौरान जब शाहरुख को हिरासत में लिया गया, तब उसके पास से दो अलग-अलग नामों वाले आधार कार्ड मिले — एक शाहरुख नाम से और दूसरा योगेंद्र वाडिया के नाम से। इससे यह पुष्टि हुई कि उसने युवती को झूठ बोलकर धोखे में रखा और उसकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और फर्जी पहचान के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही धर्म परिवर्तन के दबाव को लेकर भी जांच के बिंदु जोड़े गए हैं। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आरोपी पर और भी धाराएं लगाई जा सकती हैं।