सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अब आतंक के आका भूख और प्यास दोनों से बिलबिलाएंगे... पहलगाम हमले के बाद अब पाकिस्तान से न व्यापार होगा, न माफ़ी; आयात-निर्यात पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

पहलगाम अटैक के बाद मोदी सरकार का पाकिस्तान पर प्रचंड प्रहार, अब ‘विरोध’ नहीं, ‘पूर्ण बहिष्कार’ का समय

Ravi Rohan
  • May 3 2025 1:04PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अब 'सहानुभूति' की भाषा छोड़कर 'निर्दयी निर्णायकता' का रास्ता चुन लिया है। मोदी सरकार ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देते हुए उसके खिलाफ एक ऐसा फैसला लिया है जो उसकी कमर तोड़ देगा! अब पाकिस्तान से एक मटर का दाना भी भारत की सरहद में दाखिल नहीं होगा!

शनिवार (3 अप्रैल 2025) को भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात- चाहे वो सीधे हों या परोक्ष, पर तुरंत प्रभाव से पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि अब पाकिस्तान को कोई "विशेष छूट" या "आर्थिक रियायत" नहीं दी जाएगी, चाहे वह वस्तु खुले व्यापार के तहत आती हो या विशेष अनुमति से।

मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो देश भारत के जवानों की जान लेता है, उसके साथ कोई व्यापारिक संबंध नहीं रखे जाएंगे। पाकिस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था के लिए यह फैसला एक और ताबूत की कील है। पाकिस्तानी उद्योग जो भारतीय बाजार पर निर्भर थे- जैसे सीमेंट, सूखे मेवे और ई-कॉमर्स के रास्ते आने वाली वस्तुएं- अब पूरी तरह ठप हो जाएंगे। यह फैसला न केवल पाकिस्तान के लिए एक आर्थिक झटका है, बल्कि भारत की ओर से उसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूरी तरह अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा है।

FATF की मार, भारत की धार- पाकिस्तान की साख चौपट!

पाकिस्तान पहले से ही FATF की निगरानी में था और अब भारत की इस नई नीति ने उसकी रही-सही साख को भी तार-तार कर दिया है। पुलवामा हमले के बाद 2019 में भारत ने "मोस्ट फेवर्ड नेशन" का दर्जा वापस लिया था। अब 2025 में भारत ने दो टूक संदेश दिया है- ‘आतंकी परवरिश करने वाले देश के लिए कोई माफी नहीं, सिर्फ बहिष्कार!’ भारत इससे पहले सिंधु जल समझौते को भी रद्द कर चुका है, पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा चुका है और अब वीजा पर भी रोक लगा दी गई है।

एक झटका- हज़ारों कंपनियों का पतन!

जो पाकिस्तानी उद्योग भारत पर निर्भर थे, उनके तंबू अब उखड़ चुके हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था जो पहले ही वेंटिलेटर पर थी, अब भारत के इस प्रहार से मृतप्राय हो जाएगी। भारत ने स्पष्ट कर दिया है- "आतंक का जवाब अब व्यापार नहीं, वार होगा!"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार