राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने गौ तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है। गौ तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान साजिद (27) के रूप में हुई है, जो खैरथल के थौंस गांव का रहने वाला है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार, 1 मई 2025 को की गई।
गौ हत्यारे साजिद पर तिजारा पुलिस की कार्रवाई
यह घटना के तिजारा थाना क्षेत्र की है। तिजारा थाना प्रभारी महेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि एक वर्ष से फरार आरोपी शंकरगढ़ आश्रम के सामने खड़ा है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हैड कॉन्स्टेबल जगपाल के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी साजिद को घेराबंदी कर पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एक साल से फरार था साजिद
बता दें कि आरोपी साजिद के खिलाफ 1 मई 2025 को गौ तस्करी का मामला तिजारा थाने में दर्ज हुआ। मामले की जांच के दौरान साजिद की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार बना हुआ था। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी, जबकि साजिद पुलिस की पकड़ से बाहर था।
पुलिस ने धर दबोचा
आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। तिजारा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।