पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक संवेदनशील जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। इन व्यक्तियों पर आरोप है कि वे सैन्य छावनियों और एयरबेस जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी और तस्वीरें कथित रूप से पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि पालक शेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर अमृतसर के सैन्य क्षेत्रों की जानकारी लीक करने में संलिप्त होने का आरोप है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन दोनों आरोपियों का संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से था। यह कड़ी हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से जुड़ी थी, जो वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस इस नेटवर्क की पूरी जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, मामले की गहन जांच भी शुरू हो चुकी है, जिससे भविष्य में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।