सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

जिस खातून खोज रहा है आतंकवाद निरोधक दस्ता, वह दिखी एक SDM के ऑफिस मे; हाईकोर्ट तक मान चुका संदिग्ध फिर भी पकड़ से बाहर... नेपाल सीमा पर एक रहस्यमयी बुर्के वाली

बलरामपुर-नेपाल सीमा पर एक रहस्यमय खातून जो है प्रशासन की पहुँच से बाहर

Sudarshan Desk
  • May 4 2025 4:26PM
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है। यहाँ उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) से फरार एक संदिग्ध अरोपिता जनपद के उपजिलाधिकारी (SDM) कार्यालय तक आराम से घूम आई। संदिग्ध महिला का नाम नसरीन है जो खुद को नीतू बताती है। नसरीन की संदिग्ध हरकतों के खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच तक ने गंभीर टिप्पणियाँ कर रखी हैं। यह महिला कुख्यात धर्मान्तरण और हवाला के आरोपित छांगुर पीर गिरोह की मेन ऑपरेटर बताई जाती है। ATS से फरार मुस्लिम महिला का SDM जैसे बड़े पद वाले अधिकारी के ऑफिस में चहलकदमी जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। 

छाँगुर गिरोह की प्रमुख सदस्या और मास्टरमाइंड नसरींन उर्फ नीतू के कथित शौहर जमालउद्दीन उर्फ नवीन को उत्तर प्रदेश ATS गिरफ्तार कर चुकी थी। इसी कार्रवाई में छांगुर की नालायक औलाद महबूब को भी पकड़ा गया था। तब मुख्य अरोपिता नीतू उर्फ़ नसरीन और छांगुर पीर मौके से फरार हो गए थे। प्रशासन द्वारा जो शासन को बताया जा रहा है उसके हिसाब से छांगुर और नसरीन फरार हैं। हालाँकि नसरीन ने प्रशासन के इन दावों की पोल खोल दी।  

प्रशासन द्वारा घोषित किया गया कथित फरारी का ड्रामा उस समय बंद होता नजर आया जब गुरुवार (17 अप्रैल 2025) की लोकेशन बलरामपुर के उतरौला में पाई गई। सुदर्शन न्यूज़ के हाथ के कागज लगा है जो SDM उतरौला के कार्यालय से सम्बन्धित लग रहा है। इस पत्र के हिसाब से 17 अप्रैल को नसरीन उर्फ़ नीतू उतरौला उपजिलाधिकारी के कार्यालय में बाकायदा गई थी और वहाँ उसने अपने एक अन्य जमीनी विवाद की विधिवत पैरवी भी की।  

नीतू को SDM कोर्ट में पेश करवाने वाले वकील का नाम मुहर के हिसाब से गुलाम रब्बानी खाँ है। इसी दौरान नसरीन का एक शपथ पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  हालाँकि सुदर्शन न्यूज़ स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रेषित इन कागजातों की पुष्टि नहीं करता फिर भी यदि ये कागजात सही हैं तो इसको जनपद के कानून व्यवस्था और प्रशासन की कार्यशैली पर बहुत बड़ा सवाल माना जाएगा।  

अपुष्ट सूचना के मुताबिक नसरीन SDM उतरौला के ऑफिस में बाकायदा बंद गाडी और बुर्के में गई।  ऐसे में सवाल ये उठने लगा है कि ATS की कार्रवाई किस दिशा में जा रही है ? खासतौर पर ऐसे मौके पर जब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 2 न्यायमूर्तियों ने अपने सामूहिक फैसले में नसरीन उर्फ़ नीतू के क्रियाकलापों को संदेह की नजर से देखा है।  हाईकोर्ट ने नसरीन द्वारा बार-बार नीतू नाम प्रयोग किए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। SDM उतरौला की अदालत में दिए गए कागजातों में भी नसरीन को नीतू लिखा गया है।  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार