उत्तराखंड में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका धर्म बदलवाने और निकाह कराने का आरोप लगा है।
राजस्थान के बसई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाला एक परिवार अपनी 15 साल की बेटी को उत्तराखंड के पारा थाना क्षेत्र में पढ़ाई के लिए भेजा था। वहीं एक मुस्लिम युवक हमजा खान ने किशोरी को झांसे में लेकर 4 अप्रैल को नैनीताल ले गया। वहां एक मौलवी की सहायता से लड़की का जबरन धर्मांतरण करवाया गया और फिर निकाह कराया गया।
परिवार की ओर से बताया गया कि आरोपी ने लड़की का नाम बदलकर "सानिया हमजा खान" रख दिया और उसे ज़बरदस्ती इस्लामी कलमा पढ़वाया गया। पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी बेटी को जब यह कलमा पढ़ना नहीं आया, तो मौलवी ने उसे रटवाया और दोहराने के लिए मजबूर किया।
पीड़िता के पिता का कहना है कि जब वे स्थानीय पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे, तो शुरुआती तौर पर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। मां ने रोते हुए बताया कि बेटी की ज़िंदगी बर्बाद कर दी गई, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। परिवार इस समय गहरे सदमे में है।
थाना पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और हमजा खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि लड़की को एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और पूरे मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। पीड़िता की मां का कहना है, “हमारी बच्ची को बहलाकर फंसाया गया, हम चाहते हैं दोषी को सख्त सजा मिले ताकि ऐसा किसी और के साथ न हो।”