सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Patna Bomb Blast: पटना में जोरदार बम ब्लास्ट, एक बच्ची घायल; जांच में जुटी पुलिस

राजधानी पटना के पीरबहोर में देर रात जोरदार बम धमाका हो गया।

Deepika Gupta
  • May 4 2025 9:44AM

राजधानी पटना के पीरबहोर में देर रात जोरदार बम धमाका हो गया। दरअसल, एक के बाद एक बम तेज आवाज के साथ फटे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक मासूम बच्ची घायल हो गई, जिसे तत्कालतौर पर इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) ले जाया गया है। राहत की बात यह है कि बच्ची अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह मामला शनिवार ( 3 मई 2025) का है।  

यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकरगंज मोहल्ले की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के करीब साढ़े दस बजे के आसपास पहले एक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके कुछ ही मिनट बाद दूसरा धमाका हुआ। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों में रहने वाले लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीरबहोर थाने समेत कई अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी।

पुलिस ने मौके से बम के अवशेष और स्प्लिंटर बरामद किए हैं। घटनास्थल का मुआयना कर रही टाउन सीडीपीओ-1 दीक्षा ने बताया कि बम के छींटे लगने से एक बच्ची मामूली रूप से घायल हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बम की घातक क्षमता बहुत कम थी, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि धमाके का उद्देश्य जानमाल की क्षति पहुंचाना नहीं बल्कि इलाके में भय और अशांति फैलाना था।

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपित की पहचान की जा सके। जांच में एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी शामिल किया गया है, जो बरामद अवशेषों का परीक्षण कर रही है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार