उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने रविवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। लुटेरे की पहचान तालिब पुत्र अशरफ उर्फ असलम निवासी इंद्रापुरी रावली रोउ, मुरादनगर के रूप में हुई है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला रविवार ( 4 मई 2025) का है।
यह घटना इंदिरापुरम की है। जब इंदिरापुरम पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान वैशाली सेक्टर की पुलिया के पास नहर किनारे स्थित सर्विस रोड पर एक बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन युवक पुलिस को देखकर रुकने के बजाय बाइक घुमाकर तेजी से भागने लगा। भागते समय बाइक फिसल गई और युवक गिर गया। गिरते ही उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी।
पुलिस ने मौके से चोरी की बाइक, लूटी गई चेन और एक देसी तमंचा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान तालिब ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की बाइक से दिल्ली-एनसीआर में महिलाओं से चेन, कुंडल और राह चलते लोगों से मोबाइल फोन झपट लेता था। उसने यह भी कबूला कि एक दिन पहले ही गाजियाबाद के बिहारी मार्केट क्षेत्र में एक महिला से चेन लूटी थी।
इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि तालिब पर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के कई थानों में चोरी और लूट के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह इंदिरापुरम और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। तालिब को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।