पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ़ तौर पर सामने आने लगी है। इसी क्रम में, अब एक पाकिस्तानी महिला सांसद भारत के धार्मिक मामलों पर जहरीली टिप्पणी कर रही है। जी हां, पाकिस्तान की सीनेट सदस्य पलवाशा मोहम्मद जई खान ने भारत विरोधी नफरत की सारी हदें पार करते हुए अयोध्या में 'नई बाबरी मस्जिद' की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना से रखवाने की बकवास कर डाली है।
पलवाशा खान ने 29 अप्रैल को पाकिस्तान की संसद में जहरीला भाषण देते हुए कहा- “नई बाबरी मस्जिद की नींव पाकिस्तानी सेना रखेगी और पहली अजान जनरल असीम मुनीर देंगे।” यही नहीं, उसने भारतीय सिख समुदाय को लेकर भी भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे, क्योंकि वो "गुरु नानक की भूमि" है।
कौन है भारत की धार्मिक अस्मिता पर हमला बोलने वाली पलवाशा?
ये वही पलवाशा खान है, जिसे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की "खास जासूस" कहा जाता है। पाकिस्तान -पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता और पार्टी की उप सूचना सचिव हैं।
-2021 से पाकिस्तान सीनेट की सदस्य हैं, और सिंध की आरक्षित सीट से संसद में बैठती हैं।
-2008 से 2013 के बीच नेशनल असेंबली की भी सदस्य रह चुकी हैं।
ISI से जुड़ाव और विवादों से भरा इतिहास
-पलवाशा ने 2016 में ISI के पूर्व चीफ जहीर उल इस्लाम से गुपचुप निकाह किया। तीन साल तक ये शादी छुपाई गई, जिसे 2019 में पत्रकार जाहिद गिशको ने उजागर किया।
-2020 में पलवाशा ने खुद जहीर पर केस कर दिया, खुद की और बच्चे की सुरक्षा की मांग की।
-ISI के पूर्व अधिकारी आदिल रज़ा ने सनसनीखेज दावा किया था कि पलवाशा ने जहीर को हनी ट्रैप में फंसाया था और प्रेग्नेंसी के बाद निकाह का दबाव बनाया गया।