कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में हलचल है। आतंकियों की इस नापाक हरकत में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद अब अमेरिका ने भी खुलकर भारत के साथ खड़े होने की बात कही है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गुरुवार (1 अप्रैल 2025) को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन कर शोक व्यक्त किया और भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अपना समर्थन दोहराया।
फोन पर बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि, "पाकिस्तान एक अपराधी राष्ट्र की तरह व्यवहार कर रहा है। वह आतंकवाद को पालता-पोसता है, आतंकियों को ट्रेनिंग देता है और उन्हें फंड करता है। दुनिया अब आतंक के खिलाफ आंखें मूंदकर नहीं बैठ सकती।" रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि वैश्विक समुदाय को अब आतंकवाद के खिलाफ दो टूक और ठोस रुख अपनाना होगा।
"यह वक्त है कि पूरी दुनिया इन बर्बर हमलों की निंदा करे और पाकिस्तान जैसे आतंक समर्थक देशों को कठघरे में खड़ा करे," उन्होंने कहा।
इस पर अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भारत की सुरक्षा के अधिकार को पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराई और कहा कि अमेरिका भारत की संप्रभुता और आतंक के खिलाफ लड़ाई में उसके साथ चट्टान की तरह खड़ा है।
इस संवाद के जरिए एक बार फिर पाकिस्तान की आतंकपरस्ती दुनिया के सामने उजागर हुई है, और भारत ने कूटनीतिक मोर्चे पर एक और सटीक प्रहार कर दिया है।