छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। तीन वर्षों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी इमरान उर्फ इब्राहिम को कुनकुरी पुलिस ने उड़िसा के सुंदरगढ़ ज़िले के बनडेगा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला गुरुवार ( 1 माई 2025) का है।
कौन है इमरान उर्फ इब्राहिम?
यह घटना थाना जशपुर ज़िले की है। 30 वर्षीय इमरान पिता गुलाम मुस्तफा, वर्ष 2022 से फरार था। यह वही आरोपी है जो गौमांस से भरे बैग के साथ सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG14ML5713) में ग्राम बरांगजोर (थाना कुनकुरी) आया था। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वह बैग छोड़ कर मौके से फरार हो गया था।
तत्कालीन गिरफ्तार आरोपी सिलबेरियूस खेस्स की निशानदेही पर इमरान की पहचान हुई थी, लेकिन इमरान तब से फरार था। अब उसे पुलिस की विशेष तकनीकी टीम की मदद से दबोच लिया गया है।
6 गौवंशों को भी तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया
इसी ऑपरेशन के तहत थाना लोदाम क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 गौवंशों को बेरहमी से ले जाए जा रहे तस्करों से मुक्त कराया। तस्कर जंगल में भाग निकले लेकिन पुलिस ने सभी पशुओं को सकुशल बरामद कर लिया।
अब तक 800+ गौवंश तस्करों से मुक्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस द्वारा अब तक 800 से अधिक गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया जा चुका है। यह केवल एक पुलिस अभियान नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और गौ माता की रक्षा का संग्राम है।
कठोर कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी इमरान के विरुद्ध छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और गौमांस परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।