सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

विश्व हिंदू परिषद और किन्नर एकता समिति का सामूहिक कार्यक्रम

अर्धनारीश्वर समाज ने कहा सैकड़ों वर्षों बाद किसी ने सम्मान किया,विश्व हिंदू परिषद का जताया आभार

Diwakar Dixit
  • Feb 22 2024 8:28PM

अर्धनारीश्वर शक्ति - सत्संग का आयोजन ,
जेल रोड स्थित वैष्णो मैनर अपार्टमेंट्स में किया।
 जहाँ महानगर के अर्धनारीश्वर समाज (किन्नर समाज)की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
जिसका प्रारंभ अर्धनारीश्वर समाज द्वारा "सत्यम शिवम सुंदरम" की सुंदर प्रस्तुति द्वारा हुआ।

 

विहिप के प्रखंड संयोजक ईशान वार्ष्णेय द्वारा मंच को पटका पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आज की कार्यक्रम अध्यक्षा , अर्धनारीश्वर आरती श्रीवास्तव ने भावपूर्वक कहा कि आज हम अपने भाइयों,बहनों,समाज  के बीच विहिप, हरिगढ़ के प्रयासों के बाद आए हैं।
 समाज ने 95 वर्षों बाद हमारी सुध ली, एक मंच पर कंधे से कंधा मिला कर खड़ा किया है।

अर्धनारीश्वर समाज विश्व हिन्दू परिषद का कोटि कोटि आभार प्रकट करता है व अपने बंधुओं/भगिनी के साथ आगे भी हर जगह हर प्रकार से साथ खड़ा रहेगा एवं सहयोग करेगा।
विषय लेते हुए संघ के विभाग प्रचारक गोविंदजी ने बताया कि  इतिहास साक्षी है कि जिसे समाज में ताने मिले वह ऐसा खड़ा हुआ कि सबने देखा। उन्होंने कहा यह ऐतिहासिक क्षण है।
साथ ही उन्होंने शिवाजी महाराज , रानी लक्ष्मीबाई एवं अन्य बलिदानियों को स्मरण किया।
वहीं व्यास सुनील कौशलजी महाराज ने कहा कि हिन्दू समाज के अभिन्न अंग जिनका उल्लेख शास्त्रों में है, अर्धनारीश्वर समाज भगवान के पार्षद हैं जिनको रामचरितमानस मानस में वर्णित किया गया है 
"सिद्ध तपोधन योगिजन सुर किन्नर गंधर्व."
आज उनको मुख्यधारा में वापस आता देख व देश और समाज के प्रति समर्पण देख हृदय आह्लादित है।
साथ ही व्यास जी ने अर्धनारीश्वर समाज की कुलदेवी,
बहुचरी माता के विषय में भी ऐतिहासिक साक्ष्य देते हुए उनका वर्णन किया।
विहिप जिला मंत्री मुकेश राजपूत ने बताया कि अब यह सत्संग प्रत्येक माह , महानगर के हर कोने पर आयोजित किया जाया करेगा।
कार्यक्रम के अंत में शिव चालीसा व शिव आरती का भी आयोजन हुआ।
अर्धनारीश्वर समाज से ,शिवम किन्नर,वैशाली पंडित,गायत्री, पिंकी, हिना, शिखा मुख्यतः रहे।
वहीं कार्यक्रम में विहिप के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार