हरिगढ़ महानगर में आज विश्व हिंदू परिषद ने बँगाल सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया,शहर के रामलीला मैदान में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाए, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।
विश्व हिन्दू परिषद के सोशल मीडिया प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निर्ममता बर्दाश्त नहीं की जाएगी बंगाल में हिंदुओं के प्रति अत्याचार बढ़ रहा है ऐसे ही चलता रहा तो हरिगढ़ का हिंदू भी चुप नहीं बैठेगा,उन्होंने कहा कि बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे ।
VHP के मुकेश राजपूत ने कहा कि बंगाल में महिलाओ के प्रति बर्बरता की जा रही है ,हिंदू एक जुट है और हिंदुओं पर अन्याय नहीं होने देंगे।
विरोध प्रदर्शन में एक हिंदू महिला ने अपना त्रिशूल हाथ में लेकर विरोध जताया ।