सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

ग्राम भारती के तत्वाधान में नरसिंहगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में 35वीं समूह खो-खो और कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

विद्या भारती का 35 वा समूह खो खो एवं कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे डॉ रामकृष्ण कुसमरिया कहा हमको भी पता होता पहले तो हम भी कबड्डी खेलते वही डॉ मंजू कटारे उपाध्यक्ष जिला पंचायत दमोह ने बच्चों से कहा जो जीता वह सिकंदर जो नहीं जीत उसे ही बड़ा सिकंदर

RAJ PATHAK
  • Sep 4 2024 11:54AM

विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़ में ग्राम भारती जिला दमोह द्वारा मार्गदर्शित विद्या भारती का 35 वा समूह खो खो एवं कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 16 विद्यालयों से 178 भैया और 97 बहने (बाल वर्ग) प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए, जिसमे 38 संरक्षक आचार्य दीदी और 10 निर्णायक बंधु उपस्थित रहे, भैया बहनों को शारीरिक मानसिक रूप से हस्त पुष्ट बनाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक जिले में विद्या भारती द्वारा किया जाता है अब जो जिले से भैया बहिनों की टीमें  विजेता  हुई, वह प्रांत के लिए खेलने के लिए प्रत्येक जिले से जाएगी, इसके बाद जो जीतता जाता है वह अखिल भारतीय स्तर तक खेलने के लिए टीम जाती है 

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उपाध्यक्ष जिला पंचायत दमोह डॉ मंजू कटारे मुख्य अतिथि सचिव ग्राम भारती दमोह श्री राजेश जी दुबे विशिष्ट अतिथि हाई स्कूल प्राचार्य नरसिंहगढ़ श्री शीलचंद्र जैन उपस्थिति रहे इसके बाद सभी टीमों के मैच चले समापन सत्र में अध्यक्ष विद्या भारती मध्य क्षेत्र श्रीमान विवेक शेंडये जी मुख्य अतिथि अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रामकृष्ण कुसमरिया जी, विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग मध्य प्रदेश शासन श्रीमान धर्मेंद्र सिंह जी, श्री बृजेश कुमार पाठक राजा साहब जी, श्री लाल जी पटेल जी, ग्राम भारती दमोह के जिला समन्वक श्री नर्मदा प्रसाद रैकवार जी, जिला सह समन्वयक श्री लक्ष्मी प्रसाद चक्रवर्ती जी, विद्यालय के प्राचार्य श्री राजाराम मिश्रा जी बद्री प्रसाद गुप्ता और समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा और इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया। प्रतियोगिता में नरसिंहगढ़ की भैया एवं बहनों की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता और खो खो में बांसा कला के भाइयों ने और भूरी विद्यालय की बहनों ने फाइनल मुकाबले जीते अंत में श्री राज पाठक राजा भैया जी ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को समाप्त किया

अधिवक्ता राज पाठक

रिपोर्टर