पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के महज 15 दिन बाद भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूद कर डाला। बुधवार (7 मई 2025) देर रात करीब 1:30am बजे भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद समेत 9 ठिकानों को निशाना बनाया।
ये वे ही अड्डे थे जहां से भारत पर हमलों की साजिशें रची जाती थीं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में हुई बमबारी में करीब 30 लोगों की जान चली गई। वहीं ANI ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के मुख्यालय इस हमले में पूरी तरह तबाह कर दिए गए।
सेना का बयान - सैन्य ठिकानों पर नहीं, आतंकवाद के अड्डों पर हमला
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तानी फौजी अड्डों को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि आतंकी ठिकानों को सटीक हथियारों से खत्म किया गया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस संयुक्त ऑपरेशन में वायुसेना और थलसेना दोनों की भागीदारी रही और रातभर प्रधानमंत्री मोदी खुद इस मिशन की निगरानी करते रहे।
पाकिस्तान की बौखलाहट: तीन अलग-अलग बयान
इस हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार और मीडिया की हालत बुरी तरह हिली हुई नजर आई।
पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत ने अपनी सीमा से मिसाइलें दागीं जो नागरिक इलाकों में गिरीं।
फिर PTV ने दावा ठोका कि उनकी सेना ने दो भारतीय लड़ाकू विमान गिरा दिए और कई भारतीय पोस्ट तबाह कर दी।
बाद में ISPR के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ ने दावा किया कि भारत ने 24 मिसाइलें दागीं, जिनमें 8 नागरिकों की मौत हुई और 35 घायल हुए हैं।
पहलगाम हमला: 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी, जिनमें एक नेपाल नागरिक भी शामिल था। हमलावरों ने टूरिस्टों से धर्म पूछकर गोलियां चलाई थीं। पहले TRF ने जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में पलट गया।
भारत ने जिन 9 अड्डों को खत्म किया, वो क्यों चुने गए?
बहावलपुर – जैश का मुख्यालय, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किमी दूर
मुरीदके – लश्कर का कैंप, सांबा से 30 किमी की दूरी पर
गुलपुर – पुंछ-राजौरी से 35 किमी दूर, कई हमलों की योजना यहीं बनी
सवाई – लश्कर का गढ़, तंगधार सेक्टर में
बिलाल – जैश का लॉन्चपैड
कोटली – एलओसी से 15 किमी दूर, लश्कर का कैंप
बरनाला कैंप – राजौरी के सामने
सरजाल कैंप – सांबा-कठुआ सीमा से 8 किमी दूर
महमूना – सियालकोट के पास, हिजबुल्ला का ट्रेनिंग सेंटर
अमेरिका की प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक तनाव को लेकर कहा, “ये बेहद अफसोसनाक है। दशकों से ये लड़ाई जारी है और उम्मीद है अब इसका अंत होगा।” अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी शांति की अपील करते हुए कहा कि अमेरिका दोनों देशों के नेताओं से बातचीत करता रहेगा।