पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को देशवासियों ने भारत की निर्णायक शक्ति का प्रतीक बताया है।
ऑपरेशन सिंदूर की खबर सामने आते ही देश के कोने-कोने में लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। सड़कों पर तिरंगा लहराया गया, मिठाइयां बांटी गईं और ‘भारत माता की जय’ के नारों से आसमान गूंज उठा। खासतौर पर उत्तराखंड जैसे सैन्य भूमि माने जाने वाले राज्य में माहौल बेहद उत्साहजनक रहा। हल्द्वानी में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले और देशभक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए।
वहीं राजस्थान के अजमेर में भी लोगों ने सेना की वीरता का स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और सेना की सराहना करते हुए कहा कि यह जवाब आतंकी ताकतों को एक स्पष्ट संकेत है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
लोगों का मानना है कि जिस तरह से आतंकवादियों ने पहलगाम में मासूमों के 'सिंदूर' को उजाड़ने का प्रयास किया था, उस पर अब करारा जवाब मिल चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने न केवल आतंक के ठिकानों को तबाह किया, बल्कि देश की जनता के मन में बसे गुस्से को भी शांत किया।
देशभर में इस सफल ऑपरेशन को लेकर जश्न का माहौल है और लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई भारत की नई सैन्य नीति का प्रतीक है—जिसमें आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प है। भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और नेतृत्व को सलाम करते हुए जनता ने एक स्वर में कहा—जय हिंद, जय भारत!
इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल और के कार्यकर्ताओं ने मिठाई और लड्डू बाँटकर, भारतीय सेना के वीर अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाया। इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ उत्सव नहीं था, बल्कि हमारे रणबांकुरों के मनोबल को ऊँचाई देना और हर भारतीय को गौरव का अहसास कराना था।
जो भी नागरिक अंधेरी या मुंबई के आस-पास के इलाकों से गुज़रे, उन्हें मिठाई देकर इस जीत की खुशियाँ बाँटी गईं। 'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना का वह पराक्रमी अभियान है, जिसने देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा को और मज़बूती दी है। देशभक्ति की यह मिठास, हर नागरिक के दिल में गर्व और सेना के लिए सम्मान को और गहरा करती है।