सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

बस्ती में सम्पूर्ण समाधान दिवस

डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

Vedprakash Chaudhary
  • Apr 5 2025 4:28PM

बस्ती में सम्पूर्ण समाधान दिवस: 
डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

बस्ती: जिलाधिकारी बस्ती और पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आज तहसील भानपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे लोगों ने राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण की संयुक्त टीम बनाकर फरियादियों की शिकायतों की जांच करने और उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों की वास्तविकता का पता लगाएं और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाएं।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया गया और उनके निस्तारण की समय-सीमा भी निर्धारित की गई।

इस पहल से फरियादियों में संतोष का भाव देखने को मिला। लोगों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रशासन का यह प्रयास आम जनता और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार