श्री बुढ़िया माता मंदिर में महानवमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पांच हजार से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
कुशीनगर। महानवमी के पावन अवसर पर नगरपालिका परिषद पडरौना के मानस कॉलोनी स्थित श्री बुढ़िया माता मंदिर में आस्था का भव्य संगम देखने को मिला। हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही पूजन, हवन और भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कन्हैया कुशवाहा @KanhaiyaStv
कुशीनगर (पडरौना) महा राम नवमी के पावन अवसर पर नगरपालिका परिषद पडरौना के मानस कॉलोनी स्थित श्री बुढ़िया माता मंदिर में आस्था का भव्य संगम देखने को मिला। हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही पूजन, हवन और भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महानवमी पूजन के उपरांत आयोजित हवन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में करीब 5,000 से अधिक भक्तों ने भाग लिया और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के मुख्य पुजारी महंत वीरेंद्र जी महाराज ने बताया कि श्री बुढ़िया माता अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करती हैं और इस पवित्र स्थल का ऐतिहासिक महत्व भी अत्यंत गौरवशाली है।
सदियों पुराना मंदिर, नव निर्माण से बढ़ा आकर्षण
महंत वीरेंद्र जी महाराज के अनुसार, यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और इसका संबंध बंजारों द्वारा स्थापित वनदेवी की पिंडियों से है। वर्तमान समय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनय जायसवाल द्वारा इस मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार कराया गया है, जिससे मंदिर की भव्यता और लोकप्रियता में निरंतर वृद्धि हो रही है।
पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने जानकारी दी कि माता के आशीर्वाद से मंदिर के पीछे स्थित झरही जल क्षेत्र का विकास छठ घाट के रूप में कराया गया है। इस क्षेत्र को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना भी प्रगति पर है।
शिवाजी और हनुमान जी की भव्य प्रतिमाएं
मंदिर परिसर में हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है। साथ ही, यहां 108 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की प्रतिमा लगाने की योजना प्रस्तावित है, जो क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और भी ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी
इस आयोजन में पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि मनीष ‘बुलबुल’ जायसवाल, सुशीला देवी, प्रियंका जायसवाल, मोनिका गुप्ता, सविता गुप्ता, नीलम तिवारी, एडवोकेट अरविंद कुशवाहा, अभय सिंह, विनय पांडेय, सोनू शर्मा, संजय सिंह, उषा देवी, अंशु जायसवाल, प्रमोद मोदनवाल समेत अनेक गणमान्य नागरिक एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर में मिलने वाली शांति, शक्ति और आस्था की अनुभूति उन्हें बार-बार यहां खींच लाती है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प