भारत-पाक सीमा के पास पंजाब के अमृतसर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस की साझा कार्रवाई में गांव भरपोल के पास गुरुवार (1 अप्रैल 2025) को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इस सफलता को सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है, जिसने संभावित आतंकी हमले की साजिश को वक्त रहते ध्वस्त कर दिया।
BSF को मिली पक्की खुफिया जानकारी के आधार पर गांव भरपोल के निकट एक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों के हाथ लगे:
-3 पिस्टल
-6 मैगजीन
-50 जिंदा कारतूस
-2 हैंड ग्रेनेड
बरामद किए गए सभी हथियार अब पुलिस की हिरासत में हैं और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
पड़ोसी मुल्क से आतंकी नेटवर्क की साजिश पर बड़ा प्रहार
बीते कुछ समय से सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी, ग्रेनेड फेंकने और चरमपंथी संगठनों को फंडिंग जैसी गतिविधियों में तेजी आई है। ऐसे में इस तरह की बरामदगी यह दर्शाती है कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हैं।
तालमेल और तत्परता ने टाली बड़ी तबाही
इस संयुक्त ऑपरेशन में BSF और राज्य पुलिस की बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। अधिकारियों का कहना है कि खुफिया सूचनाओं की समय पर पुष्टि और तुरंत कार्रवाई के चलते देश को एक और आतंकी हमले से बचा लिया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर डालते हुए हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने और समय रहते कार्रवाई के निर्देश दिए थे।