सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अवैध घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी नागरिक; BSF ने दबोचा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है।

Deepika Gupta
  • May 4 2025 3:27PM

राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। पकड़ा गया व्यक्ति सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने तुरंत प्रतिक्रिया की और भारतीय सीमा में आगे बढ़ने से पहले ही उसे हिरासत में ले लिया। यह मामला शनिवार ( 3 मई 2025) का है।  

बता दें कि चेतावनी देने के बाद भी जब व्यक्ति नहीं रुका, तो बीएसएफ ने घेराबंदी कर उसे काबू में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी व्यक्ति कराची का निवासी है और बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

पकड़े गए व्यक्ति से मिले हैं कुछ संदिग्ध दस्तावेज

बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध के पास से कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो उसके इरादों पर सवाल खड़े करते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी सख्ती

बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। बीते हफ्ते बीएसएफ का एक जवान पंजाब सीमा से लापता हुआ था, जिसे बाद में पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। अभी तक उसे भारत को सौंपा नहीं गया है।

देशभर में पाक नागरिकों पर कसा जा रहा शिकंजा

उधर, पश्चिम बंगाल के हुगली में एक 65 वर्षीय पाकिस्तानी महिला फातिमा को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले 45 वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रही थी। प्रशासन ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार