जहां एक ओर पूरे देश में लव जिहाद की जहरीली साजिशें हिंदू बेटियों को निशाना बना रही हैं, वहीं जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला लेकिन प्रेरणादायक मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक ने अपने प्रेम को सच्चा साबित करने के लिए इस्लाम को त्याग दिया और गर्व से सनातन धर्म अपना लिया। उसने खुलकर कहा- "अब मुझे मुस्लिम कहलाने में शर्म आती है!"
ये कहानी है आन मोहम्मद खान उर्फ 'संजू' की, जिसने झूठ-फरेब का रास्ता नहीं अपनाया, बल्कि सच्चाई से सामने आकर गंधर्व विवाह किया। घमापुर स्थित राम राजा मंदिर में सृष्टि हलदार से सात फेरे लेने से पहले आन ने धर्मांतरण कर पूरी श्रद्धा से हिंदू धर्म की दीक्षा ली। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुए इस पवित्र संस्कार ने लव जिहादियों को करारा जवाब दे दिया है।
‘झूठ नहीं, धर्म से निभाया प्यार’- ये है असली प्रेम!
तीन साल पहले सृष्टि और आन की मुलाकात हुई थी। सृष्टि को आन का व्यवहार पसंद आया क्योंकि वह हिंदू संस्कृति का सम्मान करता था, त्यौहार मनाता था और कभी किसी झूठ का सहारा नहीं लिया। दोनों में प्रेम पनपा लेकिन सृष्टि के परिवार को मुस्लिम धर्म से आपत्ति थी। जब आन ने खुद आगे बढ़कर सनातन धर्म स्वीकारने की बात की, तो परिवार भी भावुक हो उठा।
6 महीने पहले कोर्ट मैरिज करने के बावजूद साथ नहीं रह पा रहे थे, लेकिन अब पूरी विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ। अब संजू (पूर्व में आन मोहम्मद) खुलेआम कहता है- “जो अपनी पहचान छिपाकर प्यार करता है, वो दरअसल धोखा देता है। मेरा धर्म परिवर्तन किसी दबाव का नहीं, मेरे आत्मसम्मान और सच्चे प्रेम का निर्णय है।”
संजू उर्फ आन ने मीडिया से बातचीत में 'पहलगाम हमले' का जिक्र करते हुए कहा- "जब मैं मुसलमानों की हिंसा और षड्यंत्र की बातें सुनता हूं, तो मुझे अपने पुराने मजहब पर ग्लानि होती है। मुझे अब गर्व है कि मैं हिंदू हूं।"