सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

जानिए मई माह में कितने दिन बन्द रहेंगे बैंक..

किन- किन वजहों से कब - कब रहेगा अवकाश बैंकों में ?

Sudarshan News
  • May 5 2020 11:33AM

13 दिन बंद रहेंगे बैंक मई में भी , जानिए क्या है काऱण.. मई महीने की शुरुआत ही छुट्टी के दिन से हुई । मई के पहले दिन ही लेबर डे की छुट्टी रही । बैंक समित अन्य सभी वर्कर्स की छुट्टी रही। अभी लोग लेकिन घर से भी काम कर रहे है । बैंक के जुड़े काम भी लोग घर से कर रहे है। तो काम पर इसका ज्यादा असर इसलिए देखने के लिए नही मिला क्योंकि बैंक का काम भी लोग घर से कर रहे है। 

हालांकि इसके बाद बैंक 3 मई को  रविवार के चक्कर मे बंद रहे । 
वही बैंक 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से भी बंद रहने वाले वाले है। 8 मई को भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि उस दिन रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती है। हालकि कोलकाता में इस दिन एक भी बैंक नही खुलेंगे। वही 9 मई को बैंक बन्द रहेंगे । 9 मई को बैंक दूसरे शानिवार की वजह से बंद रहेंगे । इसके बाद 10 और17 को रविवार की वजह से मई में बैंक बंद होंगे । वही 21 से 25 मई के बीच अलग अलग वजहों से कुछ राज्यो के काम नही होगा। और महीने के लास्ट में 31 को रविवार की वजह से बैंक बन्द रहेंगे । जहाँ महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हुई वही महीने का अंत भी छुट्टी से होगा। 

हांलकि इन सब मे भी डिजिटल ट्रांजेक्शन सुविधाएं में रूकावट नही आएगी। कोरोना की वजह से घर से ही सभी अपने काम काजो को निपटाये । महीने की 13 छुट्टी को लेकर परेशान होने की जररूत नही है क्योंकि बैंक के लोग घर से भी अपने अपने काम कर रहे है और छुट्टी में भी बैंक के सभी डिजिटल ट्रांजेक्शन भी सचारु रूप से चालू है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार