हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद पिछले 72 घंटे से इजरायली
सेना की बमबारी ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है। अब इस युद्ध के बीच इजराइल के
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया है। इस
दौरान नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इजराइल के मौजूदा हालात की जानकारी दी है।
इसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मिडिया पर देते हुए लिखा कि, इजरायल
की वर्तमान स्थिति से अपडेट कराने के लिए मैं इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को
धन्यवाद देता हूं... भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ
मजबूती से खड़े हैं... भारत आतंकवाद के सभी रूपों की
कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।
शनिवार को आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। पीएम मोदी ने
इसे 'आतंकवादी हमला' बताकर इसकी कड़ी निंदा की थी।
आपको बता दें कि इजरायल ने गाजा में हमास के 1700 से अधिक ठिकानों को
नेस्तनाबूत कर दिया है। इनमें हमास के 475 रॉकेट सिस्टम, 73 कमांड सेंटर शामिल हैं, इजरायल ने 23 ऐसी इमारतों पर भी हमला किया, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते हैं। इसके अलावा 22 अंडरग्राउंड
ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि
गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में इमारतें मलबों के ढेर में तब्दील हो गई हैं।
704 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 143
बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं जबकि 4,000 लोग घायल
हुए हैं। संघर्ष शुरू होने के बाद से तीन दिन में गाजा में कम से कम लाखों लोग
आंतरिक रूप से विस्थापित हो चुके हैं पिछले घंटों के दौरान पूरे गाजा पट्टी में
बड़े पैमाने पर विस्थापन बढ़ गया है, और घर छोड़ने
वाले लोगों का आंकड़ा 1.87 हजार के पार पहुंच गया है।