रायपुर में रेलवे पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है, रेल एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। जिसमें ट्रेन में सफर कर रही महिला से लाखों की ज्वैलरी और नकदी चुरा ली गई थी। ये चोरी इतनी सुनियोजित थी कि आरोपी नाम बदलकर AC कोच में सफर करते थे और रास्ते में ही वारदात को अंजाम देते थे।
बताया गया कि घटना 3 अप्रैल की है, गोंदिया से रायपुर तक सफर कर रही हिना पटेल नामक महिला के साथ ट्रेन में एक बड़ी वारदात हो गई। ट्रेन में ही महिला के 65 लाख की ज्वेलरी और करीब 45 से 50 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली गई। महिला ने जैसे ही रायपुर पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, वैसे ही रेल पुलिस हरकत में आई।
रायपुर रेल SP श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और RPF की टीम ने मामले की जांच शुरू की और आखिरकार इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं अब्दुल मन्नान और संतोष साव। दोनों ने नाम बदलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मन्नान, सुरेश कुमार के नाम से और संतोष, मोहम्मद सलीम के नाम से सफर कर रहा था। दोनों अक्सर AC बोगियों में रिजर्वेशन लेकर ही चोरी को अंजाम देते थे।”
चौंकाने वाली बात यह है कि चुराई गई 65 लाख की ज्वेलरी को महज 11 लाख रुपये में कोलकाता में बेच दिया गया। यह बताता है कि आरोपी न सिर्फ शातिर थे, बल्कि एक गिरोह की तरह संगठित भी। जांच में यह भी सामने आया कि मन्नान के पास आधार कार्ड था, जिससे वह अपना नाम बदलकर सुरेश कुमार बन गया था, वहीं संतोष ने खुद को मोहम्मद सलीम बताया। दोनों आरोपी राउरकेला के रहने वाले हैं।” रेल पुलिस ने तकनीकी और मानव संसाधन की मदद से इन दोनों को ट्रैक किया और आखिरकार पकड़ लिया। इस कामयाबी को रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।