भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता चरम पर है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कई अहम कदम उठाते हुए शहर के प्रमुख स्थलों की निगरानी और सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इनमें ऐतिहासिक धरोहरों- लाल कोट (लाल किला), कुतुब मीनार जैसे प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती को और मजबूत किया गया है।
देश के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि दिल्ली में नागरिकों की सुरक्षा, प्रशासनिक दफ्तरों, ऐतिहासिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जाए। विशेष बलों की उपस्थिति अब इन इलाकों में अधिक नजर आएगी।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात हुए सुरक्षाकर्मी
दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी है। भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
CCTV और ड्रोन से रखी जा रही नजर
दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राजधानी में हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों और आधुनिक निगरानी तंत्र के ज़रिए कड़ी नजर रखी जा रही है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए आतंकी खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता।
सीमा पर भी तनाव, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते तीन दिनों में जारी गोलीबारी और वायु हमलों ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। जम्मू में गुरुवार रात पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश के बाद ब्लैकआउट किया गया। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने पाक की हर चाल को विफल किया है।
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में चलाए गए ऑपरेशन में नौ आतंकी अड्डों को खत्म कर दिया गया था। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से भी सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिनका जवाब भारतीय सेना मजबूती से दे रही है।