सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ व हरदोई में युवाओं के लिए ऐतिहासिक पहल, लाइटहाउस कम्युनिटीज़ फाउंडेशन के साथ साझेदारी को मिला विस्तार

लखनऊ और हरदोई जनपदों में युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।

Rajat Mishra
  • May 5 2025 9:09PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
लखनऊ और हरदोई जनपदों में युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लाइटहाउस कम्युनिटीज़ फाउंडेशन के साथ चल रहे सहयोग की समीक्षा करते हुए लखनऊ तथा हरदोई में इस कार्यक्रम के विस्तार पर गहन चर्चा की गई।
 
गौरतलब है कि सितम्बर 2023 में लखनऊ नगर निगम, स्मार्ट सिटी मिशन और डूडा विभाग ने संयुक्त रूप से लाइटहाउस कम्युनिटीज़ फाउंडेशन के साथ एक समझौता (MoU) किया था, जिसके तहत जनपद लखनऊ में लाइटहाउस स्किलिंग सेंटर की स्थापना की गई। यह सेंटर फरवरी 2024 से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और अब तक 750 से अधिक युवाओं को फाउंडेशन कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनमें से 380 युवा प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।
 
बैठक में लखनऊ में निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई और अन्य क्षेत्रों में नए लाइटहाउस सेंटर खोलने के प्रस्तावों को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने बैठक में कहा कि यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, दिशा और नेतृत्व क्षमता का भी विकास कर रहा है। हम चाहते हैं कि लखनऊ मण्डल के हर पात्र युवा तक यह अवसर पहुँचे।
 
उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम, स्मार्ट सिटी और डूडा विभाग मिलकर निर्माण कार्य को इसी माह पूर्ण करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके। साथ ही, विभिन्न विभागों विशेषकर श्रम विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद हरदोई में भी लाइटहाउस सेंटर खोलने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस पर मण्डलायुक्त ने हरदोई के जिलाधिकारी को पत्र भेजने और व्यक्तिगत रूप से बैठक आयोजित करने की घोषणा की, जिससे हरदोई जनपद के युवाओं को भी इस नवाचारपूर्ण पहल से लाभ मिल सके।
 
यह पहल लखनऊ मण्डल को देश के अन्य क्षेत्रों के लिए एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेगी, जहाँ सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की सहभागिता से युवा पीढ़ी को नए अवसरों की ओर अग्रसर किया जा रहा है। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, स्मार्ट सिटी मिशन के महाप्रबंधक ए0के0 सिंह, डूडा के परियोजना अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार