सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पाकिस्तान से टी20 सीरीज जीतने के बाद मोईन अली ने की वहां के खाने की बुराई

पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर मोईन अली ने कहा कि सभी जगहों पर व्यवस्थाएं शानदार थीं, लेकिन लाहौर का खाना अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा टीम के लिए सिक्योरिटी (सुरक्षा व्यवस्था) काफी अच्छी थी। हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छी तरह हमारी देखभाल की गई और व्यवस्थाएं भी जबरदस्त थीं। लेकिन अगर खाने-पीने की बात करें, तो लाहौर में मुझे थोड़ी निराशा हुई।

Raj Mahur
  • Oct 4 2022 3:17PM
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने जीत लिया और इसी के साथ सात मैचों की सीरीज 4-3 से अपने नाम की। इसी बीच  इंग्लैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान मोईन अली ने पाकिस्तान के खाने की बुराई कर दी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ने पाकिस्तान के खाने की बुराई की हो। इससे पहले 2022 में ही इसी साल मार्च में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तब कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कराची टेस्ट के दौरान खाने की शिकायत की थी।

पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर मोईन अली ने कहा कि सभी जगहों पर व्यवस्थाएं शानदार थीं, लेकिन लाहौर का खाना अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा टीम के लिए सिक्योरिटी (सुरक्षा व्यवस्था) काफी अच्छी थी। हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छी तरह हमारी देखभाल की गई और व्यवस्थाएं भी जबरदस्त थीं। लेकिन अगर खाने-पीने की बात करें, तो लाहौर में मुझे थोड़ी निराशा हुई। 

पाकिस्तानी खाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहली बार नहीं तकरीबन 6 महीने में दूसरी बार निशाने पर आया है। इससे पहले मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया की टीम जब 22 साल बाद पकिस्तान के दौरे पर आई थी तब उनके बल्लेबाज लाबुशेन ने ट्विटर पर दाल रोटी की फोटो शेयर करते हुए लंच की दुर्दशा दिखाई थी और फोटो शेयर की थी। उसके बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी ट्रोल होना पड़ा था। 

इंग्लैंड की टीम लंबे समय बाद पाकिस्तान की जमीन पर खेल रही थी। टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर इस सीरीज में टीम के साथ नहीं थे, लेकिन मोईन अली की अगुआई में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में जीत हासिल की। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार