सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आदित्य ठाकरे के बयान पर शिंदे गुट का पलटवार, कहा- 'अपरिपक्व हैं आदित्य ठाकरे'

ठाकरे ने शिंदे को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर वह सोचते है कि वे महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं तो उन्हें चुनाव जीतकर आना चाहिए

Geeta
  • Feb 5 2023 8:41PM

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बीते दिनों एकनाथ शिंदे को चुनौती देते हुए कहा था कि मैंने असंवैधानिक मुख्यमंत्री को मेरे खिलाफ वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं.

ठाकरे ने शिंदे को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर वह सोचते है कि वे महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं तो उन्हें चुनाव जीतकर आना चाहिए. इसके बाद आदित्य ने कहा कि मैं अपनी सीट वर्ली से इस्तीफा दे दूंगा और उन्हें अपनी सीट से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव जीत कर दिखाना चाहिए. 


जिसे लेकर अब महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने रविवार को पलटवार किया. उन्होंने आदित्य ठाकरे के इस बयान को बचकाना बताया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, 'हम भी कह सकते हैं कि आदित्य ठाकरे वर्ली से इस्तीफा देकर ठाणे से चुनाव लड़ कर दिखाएं. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि ये हमारी संस्कृति नहीं है.
 
उन्होंने आगे कहा कि आदित्य को ये नहीं भूलना चाहिए कि वर्ली से वे किस तरह चुनाव जीते थे. वर्ली के दो लोगों ने उनकी जीत के लिए जी जान लगा दिया था, तब जाकर वे चुनाव जीत पाए थे. उन दोनों व्यक्तियों को बाद में एमएलसी बनाना पड़ा.'

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार