सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ICC T-20 WORLD CUP : आज से शुरू हो रहे T-20 World Cup के बारे में जानिए हर एक चीज़

2016 के बाद एक बार फिर टी20 विश्व कप की वापसी हो रही है. पिछला विश्व कप भारत में ही आयोजित हुआ था और इस बार भी आयोजन भारत में होना था, लेकिन कोरोना रास्ते की रुकावट बन गया, और अब ये आयोजन दुबई में हो रहा है।

Kartikey Hastinapuri
  • Oct 17 2021 10:45AM

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत आज यानी रविवार 17 अक्टूबर से हो रही है. पांच साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्व विजेता का फैसला करने का वक्त आ गया है. ओमान और यूएई (Oman and UAE) में रविवार से सातवें टी20 विश्व कप का आगाज हो रहा है. पहली बार ये टूर्नामेंट ओमान और यूएई में खेला जा रहा है.

हालांकि, टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना था, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति के कारण इसे ओमान और यूएई में शिफ्ट करने का फैसला करना पड़ा था. हालांकि, इसके बावजूद टूर्नामेंट की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही है. 2016 में हुआ पिछला विश्व कप भी भारत में ही हुआ था. 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्व कप कोरोना के कारण दो साल के लिए टालना पड़ा था और अब ये 2022 में होगा. अब बात टूर्नामेंट की.

टी20 विश्व कप का आगाज क्वालिफायर स्टेज से हो रहा है, जहां से टीमें सुपर-12 स्टेज में जाएंगी. सुपर-12 में पहले से ही 8 टीमें हैं, जो रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई कर चुकी थीं. इस बार क्वालिफायर में ओमान और पापुआ न्यू गिनी जैसी नई टीमें हैं, तो 2014 की चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमें भी इस फेर में फंस गई हैं.

टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को ओमान और पापुआ न्यू गिनी (Oman vs PNG) के बीच खेला जाएगा, जबकि शाम को ही दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (Bangladesh vs Scotland) के बीच होगा. ये मुकाबले 22 अक्टूबर तक चलेंगे, जिसके बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड शुरू होगा और 14 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.

गत चैंपियन है वेस्ट इंडीज़ 

साल 2016 में आयोजित हुए छठे विश्व कप में एक बार फिर से वेस्टइंडीज ने बाजी मारी थी । वेस्टइंडीज ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। कोलकाता में आयोजित फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। भारतीय टीम ने हालांकि यहां अच्छा प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में पहुंची। लेकिन यहां उसे वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट से करारी हार मिली। भारत ने विराट कोहली के 89 रनों की पारी के दम पर दो विकेट खोकर 192 रन बनाए। लेकिन वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस (82*) और जॉनसन चार्ल्स (52) रन की पारियों के दम पर लक्ष्य को दो गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। 

क्वालिफायर और सुपर-12 के ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें हैं?

क्वालिफायर ग्रुप-A: श्रीलंका, आयरलैंड, नेदरलैंड्स और नामीबिया

क्वालिफायर ग्रुप-B: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान

हर टीम अपने-अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. इस तरह दोनों ग्रुपों में कुल 12 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-12 में जाएंगी.

सुपर-12 ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, A1 और B2

सुपर-12 ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, B1 और A2

विजेता को पुरस्कार में मिलेगी कितनी रकम

आईसीसी की ओर से टी20 विश्व कप के विजेता के लिए 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये की रकम का प्रावधान किया है. वहीं उपविजेता को 8 लाख डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 4-4 लाख डॉलर यानी करीब 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे. इनके अलावा ग्रुप स्टेज में मैच जीतने वाली टीमों के लिए भी इनाम की व्यवस्था है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार