हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग आज यानी रविवार को फरीदाबाद के मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में की गई। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की एक्सक्यूटिव बॉडी मीटिंग सरदार संदीप सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस मीटिंग में हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उप प्रधान सूरज पाल अम्मू को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इस मीटिंग में सूरज पाल अम्मू को आगामी होने वाले नेशनल गेम्स का सी डी एम नियुक्त किया गया है। आगामी नेशनल गेम्स उत्तराखंड में प्रस्तावित है।
सूरज पाल अम्मू जी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद कहा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य स्तरीय / खेल उत्सव का आयोजन किया जाएगा। तथा अध्यक्ष हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने कहा कि पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए ताकि हरियाणा में खेलो ओर खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किये जा सके। तथा हरियाणा ओलिंपिक संघ के कार्यो का संचालन सुचारू रूप से किये जा सके।
इस मीटिंग में विशिष्ट अतिथि मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाईस प्रेजिडेंट अमित भल्ला जी ने भी भाग लिया एवं हर प्रकार के सहयोग का भी आश्वासन दिया गया। अमित भल्ला जी के द्वारा हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रधान सरदार संदीप सिंह व नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू का स्वागत किया गया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से हरियाणा ओलंपिक संघ के विभिन्न कार्यकारणी के सदस्य मौजूद रहे जिसमे मुख्य तौर पर महासचिव नीरज तंवर , डॉ जुग्मिन्दर, कर्नल अहलूवालिया, राजकमल ढांढा एवं अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। अंत मे हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव नीरज तंवर ने सभी का धन्यवाद किया गया।