भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और पाकिस्तान की ओर से बार-बार हो रही कायराना हरकतों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आज यानी शुक्रवार को हुसैनगंज में महाराणा प्रताप चौराहे के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि "पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों की वजह से अपने वजूद से जूझेगा।"
"भारत विजयी था, है और रहेगा"
सीएम योगी ने कहा कि हमें अपनी सेना का मनोबल ऊँचा रखना है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत विजयी था, है और रहेगा। पाकिस्तान की हरकतों को लेकर उन्होंने कहा कि "दुनिया के सामने कराह रहा पाकिस्तान अभी भी बेशर्मी पर उतारू है।"
22 अप्रैल की आतंकी घटना का ज़िक्र
मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल को की गई शरारत का ज़िक्र करते हुए कहा कि "उसका करारा जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पशक्ति और हमारे वीर जवानों की बहादुरी ने दिया।" उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा — हर हमले का जवाब दुगनी ताकत से दिया जाएगा।
महाराणा प्रताप को किया नमन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा, "महाराणा प्रताप ने समाज के हर वर्ग को एकजुट कर एक आदर्श प्रस्तुत किया। उनकी स्मृतियाँ प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।"