विश्व हिंदू परिषद ( विहिप) और दिल्ली संत महामंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यानी गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों को भी इसी विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया है कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तित होने के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों पर हमलों से पूरा विश्व चिंतित है।
पत्र में आगे लिखा गया हिंदू परिवारों की महिलाओं से दुर्व्यवहार, हत्याओं और धमकियों के कारण उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और मानवाधिकार संगठन भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं। पूरा संत समाज इन घटनाओं से चिंतित है।
विहिप के प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद संवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली संत महामंडल और विहिप ने आग्रह किया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए और पलायन रोकने के लिए केंद्र सरकार यथा संभव प्रयास करें और उन्हें हर प्रकार से मानवीय सहायता प्रदान करें।
गृह मंत्री ने विहिप और दिल्ली संत महामंडल के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए केंद्र सरकार की बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की। इस प्रतिनिधिमंडल में आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद, महंत नवल किशोर व बौद्ध संत राहुल भंते और विहिप की ओर से विहिप प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता और दिल्ली धर्माचार्य प्रमुख दीपक गुप्ता शामिल रहे।