सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paris Olympics: लक्ष्य सेन से देश को ब्रॉन्ज की उम्मीद, क्या आज मिल पाएगा भारत को चौथा मेडल ?

आज पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन का खेल हो रहा है। पूरे भारत को आज लक्ष्य सेन से काफी उम्मीद है।

Rashmi Singh
  • Aug 5 2024 12:50PM

पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने उतरेंगे। भारतीय खिलाड़ी  बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस, सेलिंग, बैडमिंटन कुश्ती और एथलेटिक्स जैसे कई खेलों में भाग ले रहे है। आज भारत के तरफ से लक्ष्य सेन मैदान में उतरने वाले है। आज देश को अपना चौथा मेडल मिल सकते है। 
बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए है। भारत ने तीनों ही मेडल ब्रॉन्ज जिता है। जोकि शूटिंग में आए है। इनमें से दो तो मनु भाकर के दम पर आए है। मनु से 10 मीटर एयर पिस्टर में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया। दूसरा मेडल भी मनु ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। इस खेल में उनके साथ सरबजोत सिंह थे। साथ ही तीसरा मेडल स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया। उन्होंने मेन्स 50 मीटर राइफ थ्री पोजीशन में दिलाया। ऐसे में आइए आज जानते है ओलंपिक के 10वें दिन का भारत का पूरा शेड्यूल 

पेरिस ओलंपिक्स में 5 अगस्त को भारत का शेड्यूल

 शूटिंग

मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह - दोपहर 12:30 बजे से

टेबल टेनिस

मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस - दोपहर 1:30 बजे

सेलिंग

 महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे

पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन - शाम 6:10 बजे

बैडमिंटन

लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच - शाम 6 बजे

कुश्ती
निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती - शाम 6:30 बजे
निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा

एथलेटिक्स

किरन पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1  - दोपहर 3:25 बजे
अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड - रात 10:34 बजे

ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे लक्ष्य सेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत के होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। लक्ष्य शाम को 6:00 बजे मलेशिया के ली ज़ी जिया के सामने ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे। भारत के खाते में अब तक तीन मेडल आ चुके हैं और आज देश लक्ष्य से चौथे मेडल की उम्मीद कर रहा है। 

आज भारत की झोली में आ सकते हैं दो मेडल

बता दें कि, भारत को आज पहला मेडल लक्ष्य सेन बैडमिंटन में दिला सकते हैं, जो शाम को 6 बजे से ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला खेलेंगे। इसके अलावा देश को आज दूसरा मडल स्कीट शूटिंग में मिल सकता है। स्कीट शूटिंग की मिस्क्ड टीम अगर क्वालीफाई करती है, तो गोल्ड या ब्रॉन्ज जीत सकती है। इस मिक्स्ड टीम में अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान दिखाई देंगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार