सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

19 जुलाई : जन्मजयंती महावीर मंगल पाण्डेय जी... मेजर ह्यूसन और लेफ्टीनेंट बॉब का वध कर के शंखनाद किया था स्वतंत्रता संग्राम का

स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रदूतनायक मंगल पांडे जी को आज उनके पावन जन्म दिवस पर सम्पूर्ण सुदर्शन परिवार का बारम्बार नमन, वंदन और अभिननंदन करता हूं

Sumant Kashyap
  • Jul 19 2024 9:28AM

आज का पावन दिन उस गाने को गाली के समान साबित करता है जिसे अमूमन हर व्यक्ति को रटाया गया है की दे दी हमें आज़ादी बिना खगड़ बिना ढाल. यहाँ आज़ादी की बलि वेदी पर चढ़ा पहला महानायक रायफल के साथ तलवारों से लैस था और उसने अपने प्राणहव्य से स्वतन्त्रता की वो अलख जगाई जो ब्रिटिश सत्ता को यहां से जड़ से उखाड़ गई. गौ माता के प्रति धार्मिक भावनाओं के साथ राष्ट्र प्रेम के अनूठे सामंजस्य को मंगल पांडेय ने जिस रूप में अपने बलिदान से साबित किया है वो युगो युगों तक उन्हें इस चरचर जगत में अमर बनाते हुए देवलोक के सर्वोच्च पद पर शुशोभित किया होगा.

हम बात कर रहे हैं देश को आजादी दिलाने वाले मार्ग पर पहली बलि देने वाले महानायक मंगल पाण्डेय जी की, जिनका पावन जन्म दिवस है. वो महानायक जिसकी दहाड़ से उस समय लंदन तक कांप गया था. इस महावीर के जन्मस्थान के बारे में भी विवाद है, जिसमे पहला पक्ष है फ़ैजाबाद जिले के अयोध्या नगरी से महज 18 वे किलोमीटर पर मौजूद दुगवा नाम का गांव जहां आज भी एक बड़ा द्वार अमर बलिदानी मंगल पांडेय जी के नाम से लगा है और उसकी जन्मस्थली को दर्शाता है .वहां के निवासी उस पवन स्थल को ही अमर बलिदानी की जन्मस्थली मानते हैं जो उनके पिता श्री दिवाकर पांडेय जी का पैतृक निवास था.  .. यद्द्पि मंगल पांडेय जी पूरी दुनिया के हर उस व्यक्ति के पूर्वज हैं जिनके सीने में भारत और धर्म की रक्षा की आग जल रही हो. वहीं कुछ लोग इस वीर बलिदानी का जन्म स्थल बलिया जिले के नगवा गांव में मानते हैं.

इस अमर बलिदानी के पिता का नाम श्री दिवाकर पांडे तथा माता का नाम श्रीमती अभय रानी था. वीरवर मंगल पांडे कोलकाता के पास बैरकपुर की सैनिक छावनी में 34 वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के एक सिपाही थे. भारत की आजादी की पहली लड़ाई अर्थात सन् 1857 के विद्रोह की शुरुआत उन्हीं से हुई जब गाय व सुअर कि चर्बी लगे कारतूस लेने से मना करने पर उन्होंने विरोध जताया. इसके परिणाम स्वरूप उनके हथियार छीन लिये जाने व वर्दी उतार लेने का फौजी हुक्म हुआ. मंगल पांडे जी ने उस आदेश को मानने से इनकार कर दिया और 29 मार्च, सन् 1857 का दिन अंग्रेजों के लिए दुर्भाग्य के दिन के रूप में उदित हुआ.

5 वीं कंपनी की चौंतीसवीं रेजीमेंट का 1446 नं. का सिपाही वीरवरमंगल पांडे अंग्रेज़ों के लिए प्रलय-सूर्य के समान निकला. बैरकपुर की संचलन भूमि में प्रलयवीर मंगल पांडे का रणघोष गूँज उठा- “बंधुओ! उठो! उठो! तुम अब भी किस चिंता में निमग्न हो? उठो, तुम्हें अपने पावन धर्म की सौगंध! चलो, स्वातंत्र्य लक्ष्मी की पावन अर्चना हेतु इन अत्याचारी शत्रुओं पर तत्काल प्रहार करो. “प्रलयवीर मंगल पांडे के बदले हुए तेवर देखकर अंग्रेज़ सारजेंट मेजर हडसन उसने पथ को अवरुद्ध करने के लिए आगे बढ़ा. उसने उस विद्रोही को उसकी उद्दंडता का पुरस्कार देना चाहा. अपनी कड़कती आवाज़ में उसने मंगल पांडे को खड़ा रहने का आदेश दिया. क्रांतिवीर प्रलयवीर मंगल पांडे के अरमान मचल उठे.

वीर मंगल पाण्डेय जी शिवशंकर की भाँति सन्नद्ध होकर रक्तगंगा का आह्वान करने लगा. उसकी सबल बाहुओं ने बंदूक तान ली. क्रांतिवीर प्रलयवीर की सधी हुई उँगलियों ने बंदूक का घोड़ा अपनी ओर खींचा और घुड़ड़ घुड़ड़ का तीव्र स्वर घहरा उठा. मेजर हडसन घायल कबूतर की भांति भूमि पर तड़प रहा था. अंग्रेज़ सारजेंट मेजर हडसन का रक्त भारत की धूल चाट रहा था. सन् 1857 के क्रांतिकारी ने एक फिरंगी की बलि ले ली थी. विप्लव महायज्ञ के परोधा क्रांतिवीर मंगल पांडे की बंदूक पहला ‘स्वाहा’ बोल चुकी थी. स्वातंत्र्य यज्ञ की वेदी को मेजर हडसन की दस्यु-देह की समिधा अर्पित हो चुकी थी. मेजर ह्यूसन को धराशायी हुआ देख लेफ्टिनेंट बॉब वहाँ जा पहुँचा. उस अश्वारूढ़ गोरे ने मंगल पांडे को घेरना चाहा.

पहला ग्राम खाकर मंगल पांडे जी की बंदूक की भूख भड़क उठी थी. उसने दूसरी बार मुंह खोला और लेफ्टिनेंट बॉब घोड़े सहित भू-लुंठित होता दिखाई दिया. गिरकर भी बॉब ने अपनी पिस्तौल मंगल पांडे की ओर सीधी करके गोली चला दी. विद्युत गति से वीर मंगल पांडे गोली का वार बचा गया और बॉब खिसियाकर रह गया. अपनी पिस्तौल को मुंह की खाती हुई देख बॉब ने अपनी तलवार खींच ली और वह मंगल पांडे जी पर टूट पड़ा. क्रांतिवीर मंगल पांडे जी भी कच्चा खिलाड़ी नहीं था. बॉब ने मंगल पांडे जी पर प्रहार करने के लिए तलवार तानी ही थी कि क्रांतिवीर मंगल पांडे जी की तलवार का भरपूर हाथ उसपर ऐसा पड़ा कि बॉब का कंधा और तलवारवाला हाथ जड़ से कटकर अलग जा गिरा. एक बलि मंगल पांडे जी की बंदूक ले चुकी थी और दूसरी उसकी तलवार ले ली.

इससे पूर्व क्रांतिवीर मंगल पांडे ने अपने अन्य साथियों से उनका साथ देने का आह्वान भी किया था किन्तु कोर्ट मार्शल के डर से जब किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया तो उन्होंने अपनी ही रायफल से उस अंग्रेज अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया जो उनकी वर्दी उतारने और रायफल छीनने को आगे आया था. लेफ्टिनेंट बॉब को गिरा हुआ देख एक दूसरा अंग्रेज़ मंगल पांडे की ओर बढ़ा ही था कि मंगल पांडे के साथी एक भारतीय सैनिक ने अपनी बंदूक डंडे की भाँति उस अंग्रेज़ की खोपड़ी पर दे मारी. अंग्रेज़ की खोपड़ी खुल गई. अपने आदमियों को गिरते हुए देख कर्नल व्हीलर मंगल पांडे की ओर बढ़ा; पर सभी क्रुद्ध भारतीय सिंह गर्जना कर उठे- “खबरदार, जो कोई आगे बढ़ा! आज हम तुम्हारे अपवित्र हाथों को एक राष्ट्रभक्त की पवित्र देह का स्पर्श नहीं करने देंगे.”कर्नल व्हीलर जैसा आया था वैसा ही लौट गया. इस सारे कांड की सूचना अपने जनरल को देकर, अंग्रेज़ी सेना को बटोरकर ले आना उसने अपना धर्म समझा.

स्वतंत्रता संग्राम के पहले सेनानी मंगल पांडे ने सन् 1857 में ऐसी चिंगारी भड़काई, जिससे दिल्ली से लेकर लंदन तक की ब्रिटेनिया हुकूमत हिल गई. इसके बाद विद्रोही क्रांतिवीर मंगल पांडे को अंग्रेज सिपाहियों ने पकड लिया. अंगेज़ों ने भरसक प्रयत्न किया कि वे मंगल पांडे जी से क्रांति योजना के विषय में उसके साथियों के नाम-पते पूछ सकें; पर वह मंगल पांडे था, जिसका मुंह अपने साथियों को फंसाने के लिए खुला ही नहीं. मंगल होकर वह अपने साथियों का अमंगल कैसे कर सकता था. उन पर कोर्ट मार्शल द्वारा मुकदमा चलाकर 6 अप्रैल सन् 1857 को मौत की सजा सुना दी गयी. फौजी अदालत ने न्याय का नाटक रचा और फैसला सुना दिया गया.

कोर्ट मार्शल के अनुसार उन्हें 18 अप्रैल सन् 1857 को फांसी दी जानी थी. परन्तु इस निर्णय की प्रतिक्रिया कहीं विकराल रूप न ले ले, इसी कूट रणनीति के तहत क्रूर ब्रिटिश सरकार ने मंगल पांडे को निर्धारित तिथि से दस दिन पूर्व ही 8 अप्रैल सन् 1857 को फांसी पर चढ़ा दिया. बैरकपुर के जल्लादों ने मंगल पांडे के पवित्र ख़ून से अपने हाथ रंगने से इनकार कर दिया तब कलकत्ता से चार जल्लाद बुलाए गए. 8 अप्रैल,सन् 1857 के सूर्य ने उदित होकर मंगल पांडे जी के बलिदान का समाचार संसार में प्रसारित कर दिया. भारत के एक वीर पुत्र ने आजादी के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति दे दी. वीर मंगल पांडे जी के पवित्र प्राण-हव्य को पाकर स्वातंत्र्य यज्ञ की लपटें भड़क उठीं.

क्रांति की ये लपलपाती हुई लपटें फिरंगियों को लील जाने के लिए चारों ओर फैलने लगीं. क्रांतिवीर प्रलयवीर मंगल पांडे द्वारा लगायी गयी विद्रोह की यह चिनगारी बुझी नहीं. एक महीने बाद ही 10 मई सन् 1857 को मेरठ की छावनी में बगावत हो गयी. यह विपलव देखते ही देखते पूरे उत्तरी भारत में फैल गया जिससे अंग्रेजों को स्पष्ट संदेश मिल गया कि अब भारत पर राज्य करना उतना आसान नहीं है जितना वे समझ रहे थे. क्रांति के नायक मंगल पांडे को कुछ इतिहासकार विद्रोही मानते हैं, लेकिन वे स्वतंत्रता सेनानी थे. ब्रिटेन के रिकार्ड में पूरा इतिहास अलग नजरिए और पूर्वाग्रह से दर्ज किया गया है. उनके रिकार्ड में मंगलपांडे के बारे में केवल दो पेज मिलते हैं, जबकि जबानी तौर पर ढेर सारी बातें पता चलती हैं. लोकगीतों और कथाओं के माध्यम से भी हमें मंगल पांडे के बारे में ढेर सारी जानकारियां मिलती हैं।इसी तरह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बारे में भी विरोधाभासी विचार मिलते हैं.

अग्रेजों ने तो सन् 1857 की आजादी की लड़ाई को सिपाहियों का विद्रोह कहा था तो क्या हम भी वही मान लें ? बिल्कुल नहीं मानेगें. हमें अपने बलिदानियों पर गर्व करना चाहिए कि उन्होंने आजादी की भावना के जो बीज सन् 1857 में डाले थे, वह सन् 1947 में भारत की आजादी के साथ जाकर अंकुरित हुआ. सन् 1857 के प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रदूतनायक मंगल पांडे जी को आज उनके पावन जन्म दिवस पर सम्पूर्ण सुदर्शन परिवार का बारम्बार नमन, वंदन और अभिननंदन जो अनंत काल तक साबित करते रहेंगे की भारत को स्वतंत्रता बिना खड्ग बिना ढाल नहीं अपितु अपने प्राण हवय से आज़ादी के हवन कुंड को जलाने वाले मंगल पांडेय जी जैसे वीरों से मिली है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार