सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP : हाथरस भगदड़ मामले में SIT ने सरकार को सौंपी 300 पन्नों की रिपोर्ट

भगदड़ मामले में एसआईटी ने सरकार को 300 पन्नों की जांच रिपोर्ट जारी की।

Ravi Rohan
  • Jul 9 2024 12:11PM

हाथरस भगदड़ मामले को लेकर विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सरकार को 300 पन्नों की जांच रिपोर्ट जारी की है। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि, हादसे का कारण सत्संग का आयोजन कराने वाली कमेटी की लापरवाही थी। एसआईटी ने प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं। मगर रिपोर्ट में सुराजपाल जाटव का कहीं नाम नहीं है। जानकारी के अनुसार, एक हफ्ते बाद जारी की गई इस रिपोर्ट में 119 लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं जांच कर रही एसआईटी टीम में एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ और हरिगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी शामिल थीं। 

हाथरस में 2 जुलाई को भगदड़ मच गई थी। इस भयावह हादसे के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस एक्शन मोड में है। साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम के दौरान हाथरस के गांव फुलरई में उम्मीद से कई ज्यादा भीड़ इक्कठी होने और खराब व्यवस्था के कारण हुई भगदड़ में 123 लोगों की जान गई। इसके बाद राज्य की पुलिस ने दोषियों को पकड़ने की कवायद शुरु कर दी थी।   

क्या है 300 पन्नों की रिपोर्ट में?

घटना स्थल की सटीक जानकारी के लिए, एसआईटी ने 119 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। बयान दर्ज कराने में यूपी पुलिस के कई आला अधिकारी शामिल थे। इसमें हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल का नाम भी शामिल था। रिपोर्ट में बताया गया की, सत्संग में 2 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे, जबकि आयोजकों ने करीब 80,000 लोगों के ही आने के लिए अनुमति मांगी थी। इसलिए प्रशासन और आयोजन कमेटी दोनों सवालों के घेरे में है। रिपोर्ट में भगदड़ के पीछे मुख्य वजह अत्यधिक भीड़ को ही बताया है।

12 जुलाई को होगी सुनवाई 

एसआईटी रिपोर्ट में घटना के दिन, 2 जुलाई को ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के बयान भी शामिल किए गए है। इसके अलावा पीड़ित परिवारों के बयान शामिल हैं। इससे पहले इस मामले में कई प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज भी किए गए थे। बता दें की, भगदड़ मामले में बाबा के खिलाफ 6 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। और उसी दिन बाबा सुराजपाल ने एक संदेश में कहा था कि, वह हाथरस भगदड़ की घटना से दुखी है। उसने न्यायपालिका पर भरोसा रखने को भी कहा था। वहीं सुप्रीम कोर्ट में हाथरस मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार