भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में से एक हिन्दू लड़की अंजू दोरजी के साथ लव जिहाद कर के हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक मणि खान नाम के आरोपी ने उसके साथ जूठा प्यारा का नाटक किया और उसकी हत्या भीकर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक अंजू के साथ आरोपी मणि खान लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। अंजू दोरजी का शव गुवाहाटी के सिक्स माइल इलाके में स्थित एक फ्लैट में 12 नवंबर को मिला था।
बता दें कि जिस आरोपी मणि खाना के साथ अंजू दरोजी रह रही थी वो पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी है। मणि खान अंजू को अपने झूठे प्यार में फंसा रहा था। असम के बोकाजन की रहने वाली 25-26 साल की अंजू दोरजी का शव 12 नवंबर को सिक्स माइल इलाके में किराए के फ्लैट में पाया गया था।
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब 12 नवंबर को अपार्टमेंट के मालिक को अंजू के फ्लैट से दुर्गंध आती महसूस हुई। जब मालिक ने फ्लेट का दरवाजा खुलवाया जो की अंदर से लोक , दरवाजा खुलने के बाद जो मालिक ने देखा उससे वो चकित रह गया। अंजू की लाश से ही वो दुर्गन्ध आ रही थी। मालिक ने ही पुलिस को सुचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन करने लगी।
बता दें कि पुलिस के इस मामले में कार्यवाही करते हुए यह पता लगा की आरोपी मणि खान अंजू की हत्या करके फरार हो गया था औरउसने अपना मोबाईल फोन को भी ऑफ कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंजू के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना था कि उसकी मौत दो-तीन दिन हले हुई थी। पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला कि उसकी हत्या की गई थी। बताया जा रहा है की आरोपी मणि खान को 19 नवम्बर 2023 को गुवाहाटी के दिसपुर से धर दबोच लिया गया है।