सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मध्य प्रदेश में बाल श्रमिकों से कारखाने में काम लेना संचालकों को पड़ सकता महंगा, CM मोहन यादव ने दे डाली चेतावनी

सीएम ने कहा कि अगर कहीं से भी बाल श्रमिकों को लेकर शिकायत पहुंचेगी तो सरकार जांच करवा कर विधिवत कार्रवाई करेगी, इसलिए कारखाना संचालकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे बाल श्रमिकों से काम न ले.

Geeta
  • Jun 17 2024 6:44AM
रायसेन की शराब की फैक्ट्री में 59 बच्चों के अवैधानिक रूप से काम करने का मामला सामने आया था. जिसको बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़े तेवर दिखाए हैं. सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बाल श्रमिकों से काम लेने के मामले में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

 

उन्होंने कहा कि रायसेन में भी सरकार ने कार्रवाई कर बड़ा उदाहरण पेश किया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाल श्रमिक से कारखाने में काम लेना गैरकानूनी है. सरकार ने रायसेन के मामले में कड़ी कार्रवाई कर बड़ा उदाहरण पेश किया है.

 

सीएम ने कहा कि अगर कहीं से भी बाल श्रमिकों को लेकर शिकायत पहुंचेगी तो सरकार जांच करवा कर विधिवत कार्रवाई करेगी, इसलिए कारखाना संचालकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे बाल श्रमिकों से काम न ले.

 

वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने धार्मिक नगरी उज्जैन में गंगा दशहरा के अवसर पर जूना अखाड़े ने पेशवाई निकाली. जूनागढ़ के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए थे. उन्होंने माता गंगा की पूजा अर्चना की और साधु संतों के बीच काफी देर तक वक्त बिताया. 

 

मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि 5 जून पर्यावरण दिवस से गंगा दशमी तक पूरे मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन आदि अभियान चलाया गया था, जिसका समापन हो गया है. इस समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से जल बचाने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि यह अभियान हर साल चलाया जाएगा.

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार