सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

दिव्यांग परीक्षण एवं प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन

दिव्यांग परीक्षण एवं प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन 9 फरवरी को शिविर में यूडीआईडी पंजीयन, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए भी लिए जाएंगें आवेदन

Laxman Dewangan
  • Feb 4 2023 11:49AM

बालोद: कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के  निर्देशानुसार 9 फरवरी को नगर पालिका परिषद कार्यालय दल्लीराजहरा सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दिव्यांग परीक्षण एवं प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपसंचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि इस शिविर में नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है या दिव्यांग प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है इन दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

इस शिविर में कलेक्टर जनचौपाल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के नवीनीकरण कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाले दिव्यांगजनों का मौके पर उपस्थित जिला मेडिकल बोर्ड के  विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। शिविर में नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र नवीनीकरण भी किया जाएगा। उपसंचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के अतिरिक्त यूडीआईडी पंजीयन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु आवेदन भी दिए जाएंगे। इसके लिए दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज दो फोटो संलग्न कर अपना आवेदन शिविर में प्रस्तुत कर सकते है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार