सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

कासिफ का दुस्साहस तो देखो.. थानाध्यक्ष को ही मार दी गोली..लेकिन अगली गोली पुलिस की चली

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं की घटना में पुलिस बल की हर तरफ तारीफ.

Rahul Pandey
  • Aug 13 2020 10:00AM
उस अपराधी के दुस्साहस की कल्पना करने लायक है जिसको पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने सीधे फायर कर दिया.. अगर चर्चा अपराधी के दुस्साहस की होगी तो वहीं पुलिस की जाबाजी के साथ-साथ उसके धैर्य की भी होगी जिसने ऐसे मौके पर पूरे धैर्य के साथ साहस का परिचय दिया और अपराधी का सिक्के पैरों में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ आपराधिक कासिफ न्यायालय भेज दिया गया है जहां भारत का कानून उसके पाप पुण्य का लेखा जोखा करके उसे प्रावधानों के तहत कार्यवाही करेगा।

यह घटना उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में आने वाले जनपद बदायूं की है जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल ने कई सराहनीय कार्यों की श्रृंखला में एक और सराहनीय कार्य किया है जिस से सज्जन समाज मे संतुष्टि और अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है. इस घटना में एक इनामी अपराधी कासिफ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है जिसमे थानाध्यक्ष तक को लगी है गोली..

बदायूं पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार दिनांक 16.07.2020 को थाना बिनावर क्षेत्रान्तर्गत बरेली बदायूं रोड पर हुई लूट व अपहरण की घटना में वांछित 25 हजार का इनामिया काशिफ पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है..  मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू के निर्देशन में संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बिनावर में दिनांक 16.07.2020 को 205 किलोग्राम मैन्था आँयल व व्यापारी के अपहरण व लूट के सम्बन्ध मे गठित थाना बिनावर व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 12-08-2020 को घटपुरी रेलबे स्टेशन बिनावर क्षेत्र के पास मु0अ0सं0 169/20 धारा 392/364/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त काशिफ पुत्र आसिफ निवासी 41 नवादा शैखान औल्ड सिटी श्यामगंज थाना बारादरी जिला बरेली अपने साथी अभियुक्त तनवीर उर्फ बब्लू पुत्र सग्गल निवासी ओझा थाना बिनावर के साथ मोटर साइकिल पर मय मैंथा ऑयल के घूमने की सूचना पर थानाध्यक्ष बिनावर मय फोर्स के घटपुरी रेलबे स्टेशन के पास पहुँचे... 

पुलिस को देखते ही अभियुक्त काशिफ जो मोटर साइकिल पर पीछे बैठा था ने अवैध तमन्चे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया जिसमें थानाध्यक्ष बिनावर फायर लगने से घायल हो गये.. ऐसे में हिम्मत न हारते हुए थाना बिनावर पुलिस द्वारा साहस का परिचय देते हुए अपनी आत्म रक्षा में जबाबी फायरिंग की गयी तो अभियुक्त काशिफ के पैर मे लगी गोली लगने से उपरोक्त अभियुक्त मय तमंचा एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 50 लीटर मैंथा ऑयल की पिपया के साथ मोटर साइकिल से गिर गया तथा साथी अभियुक्त बब्लू मय मोटर साइकिल के फरार हो गया।

उपरोक्त अभियुक्त कासिफ को घायल अवस्था में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 185/20 धारा 307 भादवि वनाम काशिफ व बब्लू उर्फ तनवीर, मु0अ0सं0 186/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट वनाम काशिफ अभियोग पंजीकृत किये गये. इसी के साथ इस घटना में फरार हुए अभियुक्त बब्लू की तलाश जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ गैंग बनाकर संगीन घटनाओं को अन्जाम देते थे.. पूर्व में दिनाँक 23/07/2020 को अभियुक्त के गैंग के तीन अन्य साथियों को जो 25-25 हजार के इनामिया थे, लूट व अपहरण में प्रयुक्त स्कार्पियो, होण्डा सिटी जैसी लग्जरी गाड़ियां व लूटा गया 100 लीटर मैंथा आयॅल व अवैध तमन्चों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है.

आरिफ के बेटे कासिफ का अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या - 144/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 399/402/307/420/467/468/471/ 411 भादवि0 थाना हजरतपुर बदायूँ मुकदमा अपराध संख्या 152/2020 धारा 8/15/18 एनडीपीएस एक्ट थाना हजरतपुर बदायूँ मुकदमा अपराध संख्या 169/2020 धारा 364/392/411 भादवि थाना बिनावर जनपद बदायॅू के रूप में अब तक आया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद बरामदगी के रूप में एक तमंचा खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
50 लीटर मैंथा ऑयल 1 मोबाइल मिला है. उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार