महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अटल सेतु का निरीक्षण किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि पुल के निर्माण गुणवत्ता खराब है और सड़क का एक हिस्सा एक फुट तक धंस गया है. नाना पटोले ने सोशल मीडिया एक्स पर कई तस्वीरें शेयर की थी.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि यह बेहद चिंताजनक बात है कि जिस अटल सेतु का तीन महीने पहले उद्घाटन किया गया था, अब उसमें दरार आ गई है.
वहीं अब नाना पटोले के इन आरोपों पर राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अटल सेतु पर कोई दरार नहीं है. न ही अटल सेतु को कोई खतरा है. जो तस्वीर सामने आई है वो एप्रोच रोड (लिंक रोड) की है. उन्होंने कहा कि एक बात तो साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ के सहारे दरार का एक लंबा प्लान बना लिया है.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में संविधान की बाते, चुनाव के बाद फोन से ईवीएम अनलॉक और अब अटल सेतु में दरार की झूठी बातें. उन्होंने कहा कि देश की जनता इस ‘दरार’ प्लान और कांग्रेस की भ्रष्ट आचरण को परास्त करेगी.
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि अटलसेतु पर तो कोई दरार नहीं, ना ही अटलसेतु को कोई खतरा है. ये तस्वीर एप्रोच रोड की हैं. लेकिन एक बात साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ के सहारे दरार का एक लम्बा प्लान बना लिया हैं. चुनाव में संविधान बदलने की बाते, चुनाव के बाद फोन से ईवीएम अनलॉक और अब ऐसी झूठी बातें.