सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

उत्तराखंड के पौड़ी में माँ के दरबार पर भी पड़ा लॉक डाउन का असर

इतिहास के पन्नों में शुमार राजराजेश्वरी माता सिर्फ राजपूतो की नहीं बल्की समस्त गढवाल पर राज करने वाले पंवार वंश के 37 वें राजा अजयपाल की कुलदेवी भी रही है

Krishna Kumar
  • Sep 18 2020 3:17PM

पौड़ी जिले के देवलगढ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध माॅ राजराजेश्वरी का पौराणिक सिद्धपीठ मंदिर अपने में एक विशेष पहचान समेेटे हुए है इतिहास के पन्नों में शुमार राजराजेश्वरी माता सिर्फ राजपूतो की नहीं बल्की समस्त गढवाल पर राज करने वाले पंवार वंश के 37 वें राजा अजयपाल की कुलदेवी भी रही है इतिहासकारो के मुताबिक गढ नरेश अजयपाल सन 1512 में चंदपुरगढी से अपनी राजधानी को स्थानांतरित करके देलगढ क्षेत्र ले आये थे तभी से इस गढ नरेश व राजपूतो की कुलदेवी राजराजेश्वरी को ही माना जाता हैं और यहां माता की आराधाना की जाती है जहां माता की अखण्ड जोत भी वर्षो बीत जाने के बाद भी यहां जलती रहती है मंदिर की धार्मिक मान्यतायें पिछले साल तक जहां मंदिर में भक्तों को मंदिर तक खीच लाती थी और भक्तों का यहां तांता लगा रहता था वहीं इस बार कोरोना के बढते प्रकोप के कारण माता को न तो भक्तों को भोग लगा पाया और न ही माॅ भक्तो को माता के दर्शन हो पाये, भक्तों के लिये मंदिर के कपाट कोरोना काल में बंद पडे हैं, लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब कहीं इस मंदिर के पुजारी ने मंदिर के कपाट भक्तों के लिये शीतकालीन नवरात्रि में खोलने का निणर्य लिया है मंदिर के पुजारी कुंजिका प्रसाद ने बताया है कि नवरात्रि में माता के दर्शन को जो भी श्रद्धालु इस सिद्धपीठ में पहुंचेंगे उन्हें कोरोना पर बनी सरकार की गाईडलाईन का पालन करना अनुवार्य होगा तभी वे मंदिर में प्रवेश कर नवरात्रि में माता के दर्शन दूर से कर पायेंग साथ ही नवरात्रि की हवन पूजा मंे भी शामिल हो पायेंगे कोरोना का खतरा मंदिर परिसर में न मण्डराये इसके लिये कोरोना पर बनी शर्ताे का ख्याल रखकर ही मंदिर में प्रवेश दिये जाने का निर्णय लिया गया है मंदिर में अखण्ड जोत धार्मिक मान्यताओं के आधार पर किदंवती है कि इस मंदिर में पहुंचने वालों के दुख तो माॅ हरती ही है साथ ही मंदिर में पहुंचने वालों को मोक्ष की प्राप्ती भी होती है इसलिये भक्त कुलदेवी के दर्शन से खुद को रोक नहीं पाते लेकिन इस बार कोरोना के कारण भक्तो को माता के दर्शन नहीं हो पा रहे थे जो संभवता इस नवरात्रि में हों सकेंगें।

पौड़ी जिले के देवलगढ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध माॅ राजराजेश्वरी का पौराणिक सिद्धपीठ मंदिर अपने में एक विशेष पहचान समेेटे हुए है इतिहास के पन्नों में शुमार राजराजेश्वरी माता सिर्फ राजपूतो की नहीं बल्की समस्त गढवाल पर राज करने वाले पंवार वंश के 37 वें राजा अजयपाल की कुलदेवी भी रही है इतिहासकारो के मुताबिक गढ नरेश अजयपाल सन 1512 में चंदपुरगढी से अपनी राजधानी को स्थानांतरित करके देलगढ क्षेत्र ले आये थे तभी से इस गढ नरेश व राजपूतो की कुलदेवी राजराजेश्वरी को ही माना जाता हैं और यहां माता की आराधाना की जाती है जहां माता की अखण्ड जोत भी वर्षो बीत जाने के बाद भी यहां जलती रहती है मंदिर की धार्मिक मान्यतायें पिछले साल तक जहां मंदिर में भक्तों को मंदिर तक खीच लाती थी और भक्तों का यहां तांता लगा रहता था वहीं इस बार कोरोना के बढते प्रकोप के कारण माता को न तो भक्तों को भोग लगा पाया और न ही माॅ भक्तो को माता के दर्शन हो पाये, भक्तों के लिये मंदिर के कपाट कोरोना काल में बंद पडे हैं, लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब कहीं इस मंदिर के पुजारी ने मंदिर के कपाट भक्तों के लिये शीतकालीन नवरात्रि में खोलने का निणर्य लिया है मंदिर के पुजारी कुंजिका प्रसाद ने बताया है कि नवरात्रि में माता के दर्शन को जो भी श्रद्धालु इस सिद्धपीठ में पहुंचेंगे उन्हें कोरोना पर बनी सरकार की गाईडलाईन का पालन करना अनुवार्य होगा तभी वे मंदिर में प्रवेश कर नवरात्रि में माता के दर्शन दूर से कर पायेंग साथ ही नवरात्रि की हवन पूजा मंे भी शामिल हो पायेंगे कोरोना का खतरा मंदिर परिसर में न मण्डराये इसके लिये कोरोना पर बनी शर्ताे का ख्याल रखकर ही मंदिर में प्रवेश दिये जाने का निर्णय लिया गया है मंदिर में अखण्ड जोत धार्मिक मान्यताओं के आधार पर किदंवती है कि इस मंदिर में पहुंचने वालों के दुख तो माॅ हरती ही है साथ ही मंदिर में पहुंचने वालों को मोक्ष की प्राप्ती भी होती है इसलिये भक्त कुलदेवी के दर्शन से खुद को रोक नहीं पाते लेकिन इस बार कोरोना के कारण भक्तो को माता के दर्शन नहीं हो पा रहे थे जो संभवता इस नवरात्रि में हों सकेंगें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार