इनपुट - कुशाग्र मिश्रा, लखनऊ, Twitter/X - @KushagraMish24
बारिश में नहीं थम रहा सड़कों की खुदाई कार्य, जिला प्रशासन की ओर से बारिश के सीजन में सड़कों की खुदाई पर रोक लगाने का लखनऊ में कोई असर नहीं है। स्थिति यह है कि केबल बिछाने के लिए नगर के विभिन रोडो की खुदाई की जा रही है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा है।
जिला कलक्टर ने गत दिनों बारिश के सीजन में सड़कों की खदुाई कार्य पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद नगर के कुर्सी रोड सेक्टर J वा बजरंग विहार कॉलोनी पर पिछले दो-तीन दिनों से केबल बिछाने के लिए खुदाई कार्य चल रहा है। सोमवार को सुबह कुर्सी रोड सेक्टर J में खुदाई का कार्य प्रारंभ हुआ और मंगलवार सुबह को बजरंग विहार कॉलोनी के पास सड़क की खुदाई कार्य प्रारंभ हुआ। यहां परभी केबल बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है। उक्त मार्ग से दिनभर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी गुजरे, लेकिन किसी ने भी उक्त खुदाई कार्य को रूकवाने की जहमत नहीं उठाई है।
निजी विकासकर्ताओं से लाभान्वित हो कर कैसे आम जनता की जान को जोखिम में डाल रहे कर्मचारी, कुर्सी रोड और नहरिया रोड से स्टेट हाईवे से 3 किलो मीटर क्षेत्र में सड़क, डिवाइडर और साइकिल ट्रैक को खुद कर बना दिए गड्ढे, बारिश का पानी भरने पर अनहोनी हो दे सकते न्योता।

नगर में जिन-जिन स्थानों पर पाइप लाइन, केबल बिछाने आदि के लिए खोदी गई सड़क को पुन: भरने में अनदेखी की जाती है। इसके कारण खुदाई वाला स्थान की मिट्टी अच्छी तरह दब नहीं पाती है और बारिश आते ही खुदाई वाले स्थान पर गड्ढ़ा हो जाता है। इस ओर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।