सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

केदारनाथ धाम में एक बार फिर लौटी रौनक… बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की संख्या

बीते कुछ दिनों से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. कपाट खुलने के बाद 12 लाख 51 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन करके पुण्य अर्जित किया है.

Shraddha Mishra
  • Sep 11 2023 11:12AM

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक बार फिर यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते कुछ दिनों से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. कपाट खुलने के बाद 12 लाख 51 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन करके पुण्य अर्जित किया है.

जानकारी के लिए बता दें की उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ धाम की यात्रा की रफ्तार भी धीमी पड़ गई थी. श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट आई थी. लेकिन बारिश रुकने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या बढने लगी. सितंबर के पहले सप्ताह में हीं 27 हजार से ज्यादा श्रद्धालु ने केदारनाथ पहुंच कर दर्शन किए हैं.

इसके साथ ही आने वाले दिनों में यह अंदाजा लगाया जा रहा की श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ सकती है. श्रद्धालुओं के वापस धाम में आने से केदारघाटी के बाजारों, पैदल मार्ग के पड़ावों और धाम की रौनक वापस आ गई है.

श्रद्धालुओं के वापस आने से केदारघाटी में व्यापार को दौबारा गति मिली है. श्रीकेदार धाम होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने श्रद्धालुओं के वापस आने पर खुशी जताने के साथ ही बताया की यात्रा के पहले चरण में यात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद बुकिंग काफी कम मिली थी. लेकिन दूसरे चरण में अच्छी बुकिंग मिले की उम्मीद है. इसके साथ ही बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा बढ़ने से केदारनाथ धाम में रौनक लौट आई है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार