सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

"टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट" आंकड़े बयां कर रहे है योगी के इस मॉडल की सफलता की कहानी.. देखिये कैसे कम हुई UP में संक्रमित मरीजों की संख्या..

योगी सरकार के कोविड मैनेजमेंट,मोहल्ला/टोला प्रमुखों की निगरानी से अब राज्य में कोरोना से हालात सुधार की ओर बढ़ रहे है। यूपी में लगातार हो रही टेस्टिंग का ही परिणाम है कि अब तक 4 करोड़ से भी ज़्यादा टेस्टिंग वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है।

रजत के.मिश्र , Twitter - rajatkmishra1
  • May 5 2021 9:54AM

युद्ध स्तर पर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के मूलमंत्र के साथ यूपी सरकार कोरोना के संक्रमण को काबू में करने में सफल हो रही है।योगी सरकार टेस्टिंग को बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है और इसी के चलते उत्तर प्रदेश टेस्टिंग में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। उत्तर प्रदेश में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके है। अगर पिछले कुछ दिनों के आकंड़े देखे तो सरकार के प्रयासों को सफलता मिलती दिखाई देती है। आकंडो के माध्यम से हम आपको समझाने की कोशिश करते है कि संक्रमण की यह रफ्तार काबू में कैसे आ रही है - 

आंकड़ो में कोरोना का गिरता ग्राफ-


25 अप्रैल-  यूपी में आये 35614 मरीज, रिकवर हुए मरीज़ो की संख्या 26633 मरीज , इसके सापेक्ष में हुए 1,86,346 टेस्ट 

26 अप्रैल -कुल मरीज 33574 , डिस्चार्ज हुए 26719 मरीज , कुल टेस्ट हुए 1 लाख 84 हजार 144 

27 अप्रैल- कुल मरीज - 32993 , डिस्चार्ज हुए 30398 मरीज ,इस सापेक्ष टेस्ट हुए 1 लाख, 86 हजार 588 

28 अप्रैल -  मरीजों की संख्या 29824 , डिस्चार्ज हुए 35903 मरीज़, कुल टेस्ट हुए 2 लाख,25 हजार 312 

29 अप्रैल - कुल मरीजों की संख्या 35156, डिस्चार्ज हुए मरीज 25613, राज्य में टेस्ट हुए 2 लाख 44 हजार,113 

30 अप्रैल - कुल मरीजों की संख्या 34626, डिस्चार्ज हुए मरीज़ 32494 , रिकॉर्ड टेस्टिंग - 2 लाख 66 हजार,326 

1 मई - मरीजों की संख्या - 30317 , डिस्चार्ज हुए 38826 मरीज ,   रिकॉर्ड टेस्टिंग जारी  - 2 लाख, 96 हजार,973 

2 मई - मरीजों की संख्या - 30983 , डिस्चार्ज हुए 36650 मरीज , सर्वाधिक रिकॉर्ड टेस्टिंग -2 लाख, 97 हजार ,021 

3 मई - मरीजों की संख्या - सबसे कम हुई संख्या - 25858 , डिस्चार्ज हुए 38683 मरीज , टेस्ट हुए 2 लाख 8 हजार,558 

आकंड़ो के अनुसार "यूपी का योगी मॉडल"  कोरोना संक्रमण को हराने में कामयाब हो रहा है। सीएम योगी के मूलमंत्र -टेस्टिंग , ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के मॉडल पर यूपी में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे तेज़ी से हालात में सुधरने की तरफ अग्रसर हो रहे है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार