सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

आमरण अनशन के लिए जयपुर कूच।

सैकडों मंत्रालयिक कर्मचारी महापडाव एवं आमरण अनशन के लिए जयपुर कूच

Jaspreet Singh
  • Oct 1 2021 5:50PM
सैकडों मंत्रालयिक कर्मचारी महापडाव एवं आमरण अनशन के लिए जयपुर कूच। कोटा 01 अक्टूबर 2021 - मंत्रालयिक कर्मचारियों का 02 अक्टूबर 2021 आमरण अनशन और महापडाव के लिए सैकडों मंत्रालयिक कर्मचारियों का जयपुर कूच। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जयपुर द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर से मंत्रालयिक वर्ग की लंबित मांगो को अमल में नही लाये जाने पर आमरण अनशन एवं अनिष्चितकालीन धरने (महापडाव) के आव्हान पर कोटा से करेंगें सैंकडो कर्मचारी जयपुर कूच। संभागीय अध्यक्ष रामकुमार नागर ने बताया कि 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाले आमरण अनशन एवं महापडाव के लिए विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों जिसमें सिंचाई प्रबंधक एवं प्रशिक्षण केन्द्र, जिला पुस्तकालय, जिला परिषद, पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई,, महिला आई.टी.आई, उप निदेशक आई.टी.आई, आर.टी.ओ आदि विभाग में आमरण अनषन के लिए अलख जगाई। महासंघ कोटा के संरक्षक मनोज श्रृंगी ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने आमरण अनषन व महापडाव के लिए अपनी सहमती व्यक्त करते हुए तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग करने एवं धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आश्वासन दिया। जिला महामंत्री कमलेष वर्मा ने बताया कि कोटा से मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा धरना स्थल षहीद स्मारक के लिए स्वयं के वाहनों, रेल मार्ग, बस इत्यादी से सैकडौ की संख्या में प्रस्थान करना प्रारंभ कर दिया है। जिला संयुक्त मंत्री प्रदीप षीषवाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग के सम्पूर्ण कार्यालय से एक बस प्रातः रवाना होगी। प्रदेष नेतृत्व के निर्देष पर सभी कर्मचारियों ने आमरण अनषन व महापडाव के लिए अपने साथ आवष्यक वस्तुएं साथ मे लेकर रवाना हो गये है। जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि कोटा के सभी विभागीय कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश संगठन द्वारा जो महापडाव व आमरण अनशन का निर्णय लिया है पर निश्चित ही हमारी मांगो पर सरकार को उचित निर्णय व आदेश जारी करना होगा। यह महापडाव निश्चय ही हमारे साथियों के संघर्ष की जीत परिवर्तित करेगा। सादर प्रकाशनार्थ:- श्रीमान संपादक महोदय ........................ राजेश मित्तल जिलाध्यक्ष

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार