उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने हलाल प्रोडक्ट को लेकर एक्शन लिया है. सरकार हलाला सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा सकती है. बता दें कि हलाला सर्टिफिकेशन वाली कई कंपनियों और संस्थाओं के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही सुदर्शन न्यूज लंबो समय से इन उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है.
किस-किस के खिलाफ FIR दर्ज
जानकारी के लिए बता दें कि हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुंबई व अन्य अज्ञात उत्पादन कम्पनियों एवं अन्य अज्ञात कम्पनियों के मालिक और प्रबन्ध पर आईपीसी की धारा 120-B, 153-A, 298, 384, 420, 467, 468, 471, 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है.