आज देश
भर में गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर मुंबई में इस त्योहार की अलग धूम देखने को मिल रही
है। वहीं गुजरात में भी इसको लेकर तमाम आयोजन किए जा रहे हैं। जगह-जगह गणेश पंडाल
लगाए गए हैं और चारों तरफ गणेश पूजा की जा रही है। लेकिन सूरत का हीरा केंद्र यानि दलिया शेरी, अपनी उत्कृष्ट हीरे और सोने के आभूषणों से सजी गणेश की मूर्ति लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
हीरे जड़ित भगवान गणेश की भीड़ देखने को मिली
बता दें कि सूरत के दलिया शेरी में चल रहे 10
दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव में हीरे जड़ित गणेश प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बन गई
हैं।दरअसल, दलिया शेरी हर साल अपने अति सुंदर हीरे और सोने के आभूषणों से सजी गणेश की मूर्ति के लिए जाना जाता है। वहीं पंडाल की थीम "स्वर्ण मंदिर और फिल्म बाहुबली" पर आधारित है, जिसमे दो गणेश की मूर्तियां हैं। बड़ी मूर्ति में सोने और हीरे के हार के साथ
हीरे जड़ित कान,
हाथ और पैर हैं। सोने की परत चढ़ी चांदी से बनी छोटी मूर्ति जिसमें हजारों
हीरे जड़े हुए हैं।
हर साल गणेश चतुर्थी के 10 दिनों के दौरान 4-5
लाख से अधिक लोग पंडाल में आते हैं। माना जाता है कि जिन भक्तों की मनोकामना पूरी
हो जाती है वे चांदी की वस्तुएं दान करते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस गणेश मूर्ति पर लगभग
80,000 ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी हीरे जड़े हुए हैं और पैरों, कानों और हाथों की परत बनाने के लिए 10-15 किलोग्राम सोने और चांदी के मिश्रण
का उपयोग किया जाता है।
भारी संख्या में दर्शन करने भक्त पहुंच रहे हैं इसलिए सुरक्षा बनाए रखने के लिए पंडाल के चारों ओर
सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही चारों तरफ गार्ड भी तैनात किए गए हैं।