सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

निठारी कांड के दोषी को बारहवें मामले में फिर हुई फांसी की सजा

निठारी कांड में सुरेंद्र कोली को फिर फांसी की सजा सुनाई गई, बारहवें मामले में हुई सजा

Anchal Yadav
  • Jan 16 2021 4:22PM
नोएडा के चर्चित निठारी कांड में मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली को एक बार फिर फांसी की सजा सुनाई गई है। आज गाजियाबाद में विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) ने बारहवें मामले में फैसला सुनाया है। जिसमें सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा दी गई है। एक लाख का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में एक युवती की हत्या करने, अपहरण करने और उसका मांस खाने का आरोप सुरेंद्र कोली पर लगाया गया था। जिसमें अदालत ने सुरेंद्र कोली को दोषी करार दिया था। शनिवार को सजा पर फैसला सुनाया गया है। नोएडा के निठारी गांव के पास रहने वाली  युवती का अपहरण करने, युवती से दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में सुरेंद्र कोली को फांसी की सज़ा सुनाई गई है। सीबीआई की विशेष अदालत में कोली को फैसला सुनाया है। इस दौरान सुरेंद्र कोली खुद अदालत में मौजूद रहा। आपको बता दें कि कोली अपने मामले की खुद पैरवी कर रहा था। इस मामले में फांसी के साथ एक लाख का जुर्माना सुनाया गया है। कोली को अब से पहले सभी 11 मुकदमों में फांसी की सज़ा सुनाई गई है। सज़ा सुनने के बाद कोली ने कहा,मेरे नसीब में तो फांसी ही है। अदालत ने दोषी करार दिया है तो मैं दोषी ही हूं। अब आगे की अदालत में अपील करूंगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार