सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी आज कैबिनेट बैठक...कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे यानि 10 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।

Sonam gurung
  • Oct 10 2023 12:51PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे यानि 10 अक्टूबर को लोक सभा में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। 

कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि योगी सरकार माता-पिता भरण पोषण नियमावली में भी संशोधन करने का प्रस्ताव लाने वाली है, जिसके अंतर्गत माता-पिता की सेवा न करने वाले और उनका ख्याल ना रखने वाले संतानों को माता-पिता की संपत्ति से बेदखल करने का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। इस नियमावली में संशोधन के अंतर्गत एमडीएन की अध्यक्षता में ट्रिब्यूनल गठित करके उसे यह अधिकार होगा कि माता पिता  न रखने वाले संतानों को उनके संपत्ति से बेदखल कर सकेंगे।

नगर विकास विभाग के इस प्रस्ताव पर भी कैबिनेट से निर्णय होने की उम्मीद है। प्रस्ताव के मुताबिक बड़े शहरों में 150-150, मध्यम शहरों में 100-100 और छोटे शहरों में 50-50 बसें चलाई जाएंगी।

इसके अलावा 19 शहरों में पीएमई ई-बस सेवा शुरू करने समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखे जाने की उम्मीद है। औद्योगिक विकास से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है। साथ में सड़क हादसे में मौत होने पर आश्रितों को मिलेगा 5 लाख मुआवजा देने का प्रस्ताव लागू हो सकता है। जिस संबंध में सड़क दुर्घटना जांच योजना को भी मंजूरी मिल सकती है।

सहकारी गन्ना समितियां और धान गेहूं खरीद के लिए सहकारी समितियां को भी सरकारी बैंक गारंटी के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल सकती है।

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार